शमशाद रज़ा अंसारी
रामपुर
कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश में त्राहिमाम मचा हुआ है। अनियंत्रित होती जा रही महामारी से सरकार और अधिकारियों से लेकर चिकित्सक तक तनाव में हैं। तनाव से उपजे हालात के कारण उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला अस्पताल में एक डॉक्टर और नर्स के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई। पहले नर्स ने डॉक्टर को थप्पड़ मारा, फिर डॉक्टर ने भी नर्स पर हमला कर दिया।
हाथापाई की घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि बाद में मामले को शांत करा दिया गया। घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे जिला अस्पताल की इमरजेंसी की बताई जा रही है।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
अस्पताल में भर्ती किसी मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरीज के परिजनों ने डाक्टर से मृत्यु प्रमाण पत्र मांगा। आरोप है कि डॉक्टर ने वार्ड में तैनात नर्स से पहले लिखवाकर लाने के लिए कहा। परिजन लिखवाने के लिए नर्स के पास पहुँच गए।
डॉ द्वारा इस तरह परिजनों को भेजने पर नर्स भड़क गई। नर्स तमतमाते हुए तुरंत इमरजेंसी में डॉ के पास पहुँची। जहाँ पर नर्स और डॉक्टर के बीच शुरू हुई कहासुनी गाली-गलौज तक पहुँच गई।
इसी बीच नर्स ने आपा खोते हुए डॉक्टर को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद डॉक्टर ने भी तुरन्त जवाब देते हुए नर्स के साथ मारपीट कर दी। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ लग गई। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
सिटी मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा का कहना है कि मैंने उन दोनों से बात की है। वे कहते हैं कि वे तनाव में थे हम इसकी जांच करेंगे और दोनों से बात करेंगे।
No Comments: