लखनऊ
इस समय कोरोना वायरस का कहर हिंदुस्तान में कहर बरपा रहा है। ख़ास तौर पर यूपी में बुरी तरह से फैला हुआ है। देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के फेल होने से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वरियर्स की पीठ ठोंक रहे थे। साथ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर योगी सरकार के प्रयासों को भी सराहा। इस पर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुये कहा कि, देश और प्रदेश के प्रधान के बीच परस्पर प्रशंसा का जो आदान-प्रदान हो रहा है उसके बीच देश-प्रदेश की जनता की हालात खराब है। जितना समय एक-दूसरे की झूठी तारीफ़ में दिया जा रहा है, उतना अगर कोरोना के टीके, बेड, ऑक्सीजन की व्यवस्था में दिया जाए तो शायद कुछ और लोगों की जान बच जाए। निंदनीय!
इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, उप्र का समस्त शैक्षिक जगत भाजपा सरकार द्वारा मृतक शिक्षकों व शिक्षामित्रों के प्रति तिरस्कारपूर्ण रवैये से बेहद आक्रोशित है।भाजपा सरकार मृतकों की संख्या केवल ‘3’ बता रही है। भाजपा सरकार शिक्षक संघ की ‘1621’ मृतकों की सूची को मुआवज़े का मान न देकर मृतकों का अपमान कर रही है।
No Comments: