नींव शक्ति संस्था ने क्रॉसिंग रिपब्लिक में किया टीकाकरण कैम्प का आयोजन
ग़ाज़ियाबाद(शमशाद रज़ा अंसारी)
नींव शक्ति संस्थान गाजियाबाद द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयनगर के सहयोग से स्काईटैक फेज-2, क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें क्रॉसिंग रिपब्लिक में कार्यरत 100 घरेलू सहायिकाओं, सफाई कर्मियों, रखरखाव कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मियों को टीके लगाये गये।
नींव शक्ति संस्थान की अध्यक्षा ऋचा बल्लभ ने क्रॉसिंग रिपब्लिक में कार्यरत घरेलू सहायिकाओं तथा अन्य कामगारों को टीकाकरण की आवश्यकता व लाभ के बारे में विस्तार से समझाया। जिससे उन लोगों के मन में कोविड टीके के सम्बन्ध में उत्पन्न शंका व भय दूर हुआ और वह टीकाकरण के लिए राजी हुए। इसके पश्चात जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस टीकाकरण कैम्प का सफल आयोजन किया।
इस टीकाकरण की सफलता में नींव शक्ति संस्थान की सदस्यों सुचित्रा श्रीवास्तव, दिव्या दुबे, ऋतू दुबे तथा अंकित जिन्दल का सहयोग सराहनीय रहा।
कैम्प के समापन पर नींव शक्ति संस्थान के सदस्यों द्वारा डाक्टर मृदुला गर्ग के नेतृत्व में आई टीकाकरण टीम का धन्यवाद किया गया।