नोएडा में बुज़ुर्ग की पिटाई के मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने गौतमबुद्धनगर कमिश्नर से माँगा जवाब
नोएडा(शमशाद रज़ा अंसारी)
नोएडा सेक्टर-37 में रविवार लिफ्ट देने के बहाने बुज़ुर्ग को कार में बैठा कर मारपीट करने के मामले पर संज्ञान लेते हुये राष्ट्रीय अल्संख्यक आयोग ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेज कर एक सप्ताह में जवाब तलब किया है।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने बताया कि नोएडा में हुई वारदात की लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर से पूछा गया है कि पुलिस ने अब तक अपराधियों के विरुद्ध क्या कार्यवाई की है, अब तक कितने अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया और किन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस कमिश्नर से सात दिन के अंदर इनका जवाब देने को कहा गया है। नोटिस के साथ अख़बारों की रिपोर्ट्स भी भेजी गयी हैं,जिनमें बुज़ुर्ग का अल्पसंख्यक समुदाय से होना मारपीट का कारण बताया गया है।
आपको बता दें कि काजिम अहमद (62) अपने परिवार के साथ दिल्ली के जाकिर नगर में रहते हैं। रविवार को वह अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी में अलीगढ़ जा रहे थे। वह दिल्ली से नोएडा के सेक्टर-37 बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि तभी कार सवार युवकों ने अलीगढ़ जाने के लिए उन्हें लिफ्ट देते हुए कार में बिठा लिया और आगे जाकर उनके साथ मारपीट करते हुए 1200 रुपये लूट लिए। बदमशों ने कुछ दूर आगे जाकर बुजुर्गों को कार से नीचे उतार कर दिया।