पति को मुँह से साँस देती रही महिला,फिर भी नही बचा सकी जान
शमशाद रज़ा अंसारी
आगरा
कोरोना की दूसरी लहर में एक के बाद एक दिल को दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। कहीं माँ-बाप की गोद में औलाद दम तोड़ रही है तो कहीं औलाद के सामने माँ-बाप तड़प-तड़प कर जान दे रहे हैं। कहीं पत्नी अपने पति को लेकर अस्पतालों के चक्कर काट रही है तो कहीं पति अपनी पत्नी को लेकर भटक रहा है। इंसान बेबसी से अपनों को मरते हुए देख रहा है। तमाम इंसानी कोशिशें अपर्याप्त सिद्ध हो रही हैं।
बीते दिनों आगरा में बेहद दर्दनाक दृश्य उस समय देखने को मिला जब ऑक्सीजन न मिलने पर एक महिला अपने पति को मुँह से साँस देती दिखाई दी। महिला भरसक प्रयास करने के बाद भी अपने पति को बचाने में असफल रही।
शहर के आवास विकास सेक्टर सात की रहने वाली रेणू सिंघल अपने पति रवि सिंघल (47) को तीन-चार अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद एक ऑटो रिक्शा से मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) एंड हॉस्पिटल लेकर आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसके पति को साँस लेने में तकलीफ हो रही थी।
पति को अस्पताल में जगह नहीं मिली। पति की साँसें टूट रही थीं, महिला बदहवास थी। समझ नहीं आ रहा था क्या करे।
साँस लेने में तकलीफ से जूझ रहे पति को बचाने की जुगत में रेणू ने उसे अपने मुँह से भी साँस देने की कोशिश की। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।
महिला के प्रयासों को देखकर प्रत्यक्षदर्शियों की भी आँखें नम हो गईं।