Header advertisement

पार्षद पिंटू सिंह ने लगाया पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना का कैम्प,सैकड़ों लोगों ने किया आवेदन

पार्षद पिंटू सिंह ने लगाया पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना का कैम्प,सैकड़ों लोगों ने किया आवेदन

शमशाद रज़ा अंसारी

गाज़ियाबाद अकबरपुर बहरामपुर वार्ड संख्या 35 में पार्षद पिंटू सिंह ने शनिवार को रेहड़ी-पटरी वालों के लिए चलाई जा रही पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर योजना के तहत कैम्प लगाया। जिसमें 10,000 तक का सिक्योरिटी फ्री लोन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। कैम्प में सैकड़ो लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ लिया।


नगर निगम पार्षद पिंटू सिंह ने योजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना काल में सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचकर रोज रोटी कमाने वाले दुकानदारों की आजीविका पर काफी असर पड़ा है। ऐसे में सरकार इन ठेले वाले लोगों को दोबारा से अपने कारोबार को खड़ा करने के लिए लोन दे रही है। यह लोन किफायती दरों पर मिल रहा है। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) की विशेषता है कि इसके तहत बांटे गए लोन के लिए किसी तरह की गारंटी नहीं ली जाती है।


यह योजना रेहड़ी-पटरी के सहारे अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है।
पिंटू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री स्‍ट्रीट वेंडर्स आत्‍मनिर्भर निधि (पीएम स्‍वनिधि) योजना की शुरुआत सड़कों और पटरियों पर सामान बेचने वाले उन गरीब लोगों के लिए 1 जून, 2020 को की गई थी जो कोविड-19 के चलते प्रभावित हुए थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *