Header advertisement

पार्षद यशपाल पहलवान ने ऑक्सीजन सिलेंडर, सेनेटाइजर-दवा किट वितरित कर मनाया सांसद का जन्मदिन

पार्षद यशपाल पहलवान ने ऑक्सीजन सिलेंडर, सेनेटाइजर-दवा किट वितरित कर मनाया सांसद का जन्मदिन

ग़ाज़ियाबाद
ग़ाज़ियाबाद नगर निगम वार्ड-10 पप्पू कालोनी साहिबाबाद के भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान कोरोना महामारी के दौर में वाल्मीकि समाज का वो सशक्त चेहरा बनकर उभरे हैं जो पिछले दो सप्ताह से लगातार जरूरतमंदों को आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा कर लोगों की दुआएं पा रहे हैं। सोमवार को सांसद जनरल वीके सिंह के जन्मदिन को भी उन्होंने तथा उनकी टीम ने आॅक्सीजन सिलेंडर व दवाएं वितरित कर मनाया।


बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के समय में उन्होंने वार्ड में सेनेटाइजेशन कराने के साथ ही वार्ड की असहाय जनता को राशन सामग्री वितरित करने में अग्रणी भूमिका अदा की थी। अबकी बार कोरोना महामारी की दूसरी लहर बड़ी आपदा बनकर आई है और ऐसे में लोगों को अस्पतालों में बेड न मिलने तथा आॅक्सीजन सिलेंडर न मिल पाने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों की इस पीड़ा को समझते हुए यशपाल पहलवान पिछले 15 दिनों से जरूरतमंदो को आॅक्सीजन देने का सेवा कार्य कर रहे है। सोमवार को सांसद व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का जन्मदिन होने के उपलक्ष्य में भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के सानिध्य और यशपाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं व पार्षद की टीम ने आमजन के बीच सेनेटाइजर एवं कोरोना मेडिसन किट वितरित की। सोशल डिस्टेेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों को आॅक्सीजन सिलेंडर वितरित करने का सिलसिला भी जारी रहा। इस कार्य में मुख्य सहयोगी गोपाल अग्रवाल, ललित जायसवाल, संजय अग्रवाल, ठाकुर अरविंद राणा, ठाकुर गरीस सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जैन, सुषमा जैन, सुनील धामी, राजा चारण, सोनू गहलोत बाबूलाल, दयाचंद, सतीश ठाकुर, रवि, अमित, मनीष मेहरा, मूंगा सुमारी कांगड़ा, सुशील कांगड़ा, जोशी जी, सचिन बेनीवाल, पिंटू कुमार व संजय शर्मा आदि रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *