नई दिल्ली, 06 मई, 2021
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को कल पहली बार मांग के मुताबिक ऑक्सीजन मिलने पर सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और केंद्र सरकार का आभार जताया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को कल पहली बार 730 मिट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है। मेरी अपील है कि जब तक कोरोना की दूसरी लहर कम न हो जाए, तब तक दिल्ली को 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन दिया जाए। सीएम ने सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी के चलते कम किए अपने बेड को वापस बढ़ाने के लिए कहा है। सीएम ने कहा कि यदि समुचित ऑक्सीजन मिले, तो हम तत्काल 9000 से 9500 ऑक्सीजन बेड बढ़ा सकते हैं और ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं होने देंगे। सीएम ने सभी से अपील की है कि सभी लोग वैक्सीन लगवाएं और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें। दिल्ली सरकार अभी तक वैक्सीन की 35,74,000 डोज दे चुकी है। इसमें 28 लाख ने केवल एक डोज ली है, जबकि 7,76,000 लोगों ने दोनों डोज ली है। अगर हमें समुचित वैक्सीन की आपूर्ति मिल जाए, तो हम वादे के अनुसार तीन महीने के अंदर पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा देंगे।
सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और केंद्र सरकार के प्रयासों की वजह से दिल्ली को पहली बार 730 मिट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है, इसके लिए सभी का धन्यवाद- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के अंदर ऑक्सीजन की भारी कमी चल रही थी। दिल्ली में आज जितने हमारे अस्पताल और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर हैं उसको चलाने के लिए 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की प्रतिदिन जरूरत है, लेकिन अभी तक दिल्ली को किसी दिन 300, किसी दिन 350, किसी दिन 400 और किसी दिन 450 मिट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रही थी। जिसकी वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही थी। अस्पताल मैसेज पर मैसेज डाल रहे थे। मीडिया में भी आ रहा था कि इस अस्पताल में घंटे भर की ऑक्सीजन बची है, उस अस्पताल में आधे घंटे की ऑक्सीजन बची है। ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो सकती है। काफी ज्यादा दिक्कत हो रही थी, लेकिन कल पहली बार दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन केंद्र सरकार ने भेजी है। जैसा कि दिल्ली को 700 ऑक्सीजन की जरूरत है, उसके मुकाबले कल पहली बार केंद्र सरकार ने 730 मिट्रिक टन अक्सीजन दिल्ली के अंदर भेजी है। इसके लिए मैं दिल्ली की जनता की तरफ से और उनका मुख्यमंत्री होने के नाते केंद्र सरकार का तहे दिल से बहुत ही शुक्रिया यदा करता हूं। मैं दिल्ली हाईकोर्ट का और सुप्रीम कोर्ट का भी शुक्रिया अदा करता हूं। इन सब के प्रयासों से हम लोगों को कल 730 मिट्रिक टन ऑक्सीजन मिली।
मेरी अपील है कि दूसरी लहर कम होने तक हमें प्रतिदिन 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन दिया जाए, इसे कम करने पर फिर से अस्पतालों में हाहाकार मच जाएगा- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन देने के लिए हम तहे दिल से शुक्रगुजार हैं। इस एक कदम की वजह से बहुत सारी जानें बचेंगी, लेकिन एक दिन 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन आने से काम नहीं चलेगा, जब तक यह कोरोना की दूसरी लहर कम नहीं हो जाती है, तब तक हमें प्रतिदिन 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है। ऐसा न हो कि कल 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन मिली और आज फिर से 400 या 300 मिट्रिक टन ही ऑक्सीजन आ जाए, तो फिर से सभी अस्पतालों के अंदर हाहाकार मच जाएगा। मेरी सब से हाथ जोड़कर विनती और अपील है कि यह 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन अब कम मत होने दीजिएगा। प्रतिदिन दिल्ली के अंदर 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन आते रहना चाहिए और इसके लिए दिल्ली के लोग हमेशा के लिए सभी के ऋणी रहेंगे, हम सब लोग शुक्रगुजार रहेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में स्थापित नए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि इस प्लांट की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 330 लीटर ऑक्सीजन की है और इससे 50-60 सिलेंडर भरे जा सकते हैं। अगर पाइप लाइन से इसका इस्तेमाल किया जाए, तो करीब 33 मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन दी जा सकती है। हम ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर ऐसे 48 प्लांट स्थापित कर रहे हैं। अगर दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है, तो सभी अस्पताल अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार फ्रांस से 21 ऑक्सीजन के प्लांट आयात कर रही है और बाकी के प्लांट भारत के ही हैं। मैं ऑक्सीजन के प्लांट स्थापित करने में सहयोग देने के लिए फ्रांस की सरकार का धन्यवाद करता हूं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में स्थापित किए गए नए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। मैं इस सहयोग के लिए फ्रांस की सरकार का धन्यवाद करता हूं। हम ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए पूरी दिल्ली में ऐसे 48 प्लांट स्थापित कर रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा कि हम देख रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है। एक तरफ, हम जहां केंद्र सरकार से ऑक्सीजन ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ, हमारी अपनी भी कोशिश है कि हम अपने स्तर पर जितना ऑक्सीजन पैदा कर सकते हैं, हम वह कोशिश कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में ऑक्सीजन का एक प्लांट लगाया गया है। यहां पर यह 330 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, जो दिन में 50 से 60 सिलेंडर भरने की क्षमता रखता है। अगर इसे सीधे पाइप लाइन से लेकर जाया जाए, तो इससे 33 मरीज को 24 घंटे ऑक्सीजन दी जा सकती है। इससे अस्पताल को काफी मदद मिलेगी।
सीएम ने कहा कि यह अस्पताल 200 बेड का है और 33 मरीज को भी अगर यह प्लांट ऑक्सीजन उपलब्ध कराता है, तो इससे काफी मदद मिलेगी। इसी तरह से हम लोग पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर लगभग 48 ऑक्सीजन के प्लांट लगा रहे हैं। उनमें से हम लोग 21 ऑक्सीजन के प्लांट्स फ्रांस से आयात कर रहे हैं और बाकी हमारे देश से ही हैं। यह छोटा प्लांट है, लेकिन इससे काफी मदद मिलेगी, जो पूरा सिस्टम ऑक्सीजन की कमी की वजह से तनाव में भी आ गया था।
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई बड़े निजी अस्पतालों के साथ सरकारी अस्पतालों को भी बेड बढ़ाने की बजाय घटाने पड़े थे- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब दिल्ली के अंदर ऑक्सीजन की कमी हुई थी, तो कई अस्पतालों ने अपने बेड कम कर दिए थे। एक बहुत बड़ा अस्पताल है, जिसमें 300 बेड हैं, उसने 100 बेड कम कर दिए थे। ऐसे समय में जब कोरोना की महामारी चल रही है, लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं, तो हमारा प्रयास यह होने चाहिए कि हम ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड की संख्या को और बढ़ाएं, लेकिन अगर ऐसे समय में बड़े-बड़े अस्पताल अपने बेड कम कर देंगे, तो फिर लोगों में त्राहि-त्राहि मच जाएगी। हमें ऑक्सीजन की कमी की वजह से सरकारी अस्पतालों, एलएनजेपी में बेड कम करने पड़े, जीटीबी में बेड कम करने पड़े, राजीव गांधी अस्पताल में बेड कम करने पड़े थे। अब मेरी सभी अस्पतालों से निवेदन है कि वे वापस अपने बेड जितने पहले थे, उतना बढ़ा लें। मैं उम्मीद करता हूं कि अब रोज 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन आया करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस अस्पताल में जितने बेड थे, वे सभी अपने बेड उतने ही बढ़ा लेंगे।
सभी अस्पताल मौजूदा बेड के अलावा अपनी क्षमता के अनुसार और बेड बढ़ाएं, ताकि अधिक मरीजों को भर्ती कर उनकी जान बचाई जा सके- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इन दिनों में कई अस्पताल वालों से मेरी मुलाकात हुई। सभी अस्पताल और दिल्ली के सभी लोग इस वक्त एकजुट होकर एक परिवार की तरह इस मुसीबत का सामना कर रहे हैं। कई अस्पतालों ने मुझसे कहा कि अगर आप हमें समुचित ऑक्सीजन दिलवा दें, तो हम और बेड बढ़ा लेंगे। कोई कहता है कि मैं 100 बेड और बढ़ा दूंगा, कोई कहता है कि मैं 150 बेड बढ़ा दूंगा, कोई 50 बेड और बढ़ाने को कहता है। इस तरह से हम कम से कम एक हजार से दो हजार बेड अपने मौजूदा अस्पतालों में और बढ़ा सकते हैं। मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि अब 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन आया करेगी। इसलिए अस्पताल न केवल अपने जितने मौजूदा बेड हैं, उनको चालू करेंगे, बल्कि और जितनी क्षमता है, उतना बेड बढ़ाने की कोशिश करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को भर्ती किया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके।
दिल्ली को यदि समुचित ऑक्सीजन मिले, तो हम तत्काल 9000 से 9500 ऑक्सीजन बेड बढ़ा सकते हैं और ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं होने देंगे- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बहुत बड़े स्तर पर योजना बनाई है कि अगर हमें 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन मिलती है, तो हम दिल्ली के अंदर बहुत सारे ऑक्सीजन बेड बना देंगे। हमें पर्याप्त ऑक्सीजन मिले, तो अभी हम राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 5 हजार बेड बना सकते हैं। हम लोगों ने बुराड़ी अस्पताल में दो जगह 2500 बेड बनाए हुए हैं। काॅमनवेल्थ गेम्स के अंदर एक हजार बेड तैयार किए हैं। यमुना स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स के अंदर एक हजार बेड तैयार किए हुए हैं। इस तरह, अगर हमें समुचित मात्रा में ऑक्सीजन मिले तो, हम 9000 से 9500 बेड तुरंत तैयार कर सकते हैं। अगर 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन आने लग गई, तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि दिल्ली में किसी भी व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत नहीं होने देंगे। दिल्ली में किसी को भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे। अगर हमें 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन मिलती रहे, तो हम कम से कम ऑक्सीजन का बेड हर एक व्यक्ति को उपलब्ध करा पाएंगे। ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी को कोई परेशानी नहीं होने देंगे।
युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह, पंजीकरण करा कर सभी लोग वैक्सीन लगवाएं और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन के संबंध में कहा कि अंत-पंत में तो अपने को वैक्सीनेशन करना ही पड़ेगा, क्योंकि इसका समाधान वैक्सीनेशन ही है। जब से 18 से 45 साल तक के युवाओं के लिए हमने वैक्सीनेशन खोला है, तो युवाओं के अंदर वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ा उत्साह है। पिछले तीन-चार दिनों के अंदर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और हम सब लोग कई वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किए हैं और युवाओं से मिले। वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटर पर आपकी सरकार ने जो व्यवस्थाएं की है, उसको लेकर लोग बहुत खुश हैं। हमारे पास लोगों के काफी सारे संदेश आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि बहुत अच्छी व्यवस्था है। उनका कहना है कि सेंटर पर वैक्सीन लगवाने गया था, मुझे बहुत अच्छा लगा। सीएम ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप 18 साल से ऊपर की उम्र के हैं और आपने वैक्सीन नहीं लगवाया है, तो आप जरूर पंजीकरण करिए, वैक्सीनेशन लगवाने का समय लीजिए और सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगाइए। आप अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को बताइए, सब लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करिए।
पिछले तीन दिनों में 18 से 45 साल तक के 1.30 लाख युवाओं को वैक्सीन लगी है, इसे और तेज किया जाएगा- अरविंद केजरीवाल
सीएम ने कहा कि अभी तक हम लोग दिल्ली में कुल 35,74,000 डोज दे चुके हैं। इनमें 28 लाख लोगों ने केवल एक डोज ली है और 7,76,000 लोगों ने दोनों डोज ली है। पिछले 3 दिन से 18 साल से 45 साल तक के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन खुला है। इन तीन दिनों में दिल्ली में 1.30 लाख के करीब युवाओं को वैक्सीन लगी है। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में और भी लगेगी। पिछले तीन दिनों के अंदर सारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी तरीके से लागू कर दी गई हैं। अब सारी व्यवस्थाएं बहुत ठीक तरह से चल रही है। आज हम चाहें तो इस वैक्सीनेशन को कई गुना बढ़ा सकते हैं, लेकिन अभी वैक्सीन आपूर्ति की कमी हो रही है। अगर हमें समुचित वैक्सीन की आपूर्ति मिल जाए, तो जैसा मैंने वादा किया था कि तीन महीने के अंदर हम पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा देंगे। हम वैक्सीन की आपूर्ति का इंतजार कर रहे हैं। अगर वैक्सीन की आपूर्ति हमारे पास पर्याप्त आ जाएगी और जितनी जल्दी आ जाएगी, हम बहुत सारे सेंटर खोल देंगे, सेंटर खोलने में अब कोई दिक्कत नहीं है। दिल्ली सरकार सभी के साथ मिल कर काम कर रही है। यह इतनी बड़ी महामारी है कि कोई भी अकेले इससे पार नहीं पा सकता है। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में इसी तरह से सब लोग मिलकर काम करेंगे, सारी सरकारें मिलकर काम करेंगी। हम लोगों को कोर्ट का बहुत सहयोग मिल रहा है। सभी संस्थाएं मद कर रही हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि उपर वाले की कृपा से हम जरूर कोरोना से मुक्ति पाएंगे।
No Comments: