पूर्व विधायक सुरेश बंसल से मिलने पहुँचे पूर्व पार्षद फ़ारुख़ सैफ़ी तथा मोहम्मद शाहनवाज़
ग़ाज़ियाबाद। ग़ाज़ियाबाद शहर के पूर्व विधायक सुरेश बंसल से मिलने सोमवार को पूर्व पार्षद फ़ारुख़ सैफ़ी तथा युवा नेता मोहम्मद शाहनवाज़ अपने साथियों के साथ सुरेश बंसल के आवास पर पहुँचे। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी।
पूर्व विधायक सुरेश बंसल ने कहा कि इस बार के चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। बेरोज़गारी से परेशान युवा बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेकेंगे और प्रदेश में एक बार फिर से बसपा की सरकार बनेगी।
कैला भट्टा के पूर्व पार्षद फ़ारुख़ सैफ़ी ने कहा कि कैला भट्टा क्षेत्र के लोग सदैव बसपा का समर्थन करते आये हैं। सपा सरकार की गुंडई से परेशान होकर जनता ने भाजपा को चुना था। लेकिन भाजपा ने प्रदेश को अपराध और भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया। अब जनता फिर से बसपा की सरकार चाहती है।
युवा नेता मोहम्मद शाहनवाज़ ने कहा कि जनता महंगाई और बेरोज़गारी से परेशान है। लोगों की नौकरियाँ छूट गयीं,युवा बेरोज़गार हैं, अपराध चरम पर हैं। भाजपा सरकार के पास प्रदेश के विकास के लिए कोई नीति नही है। भाजपा केवल धर्म के आधार पर लोगों को बाँट कर सत्ता हासिल करती है। जनता अब भाजपा की ओछी राजनीति को समझ गयी है। भाजपा सरकार में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। अधिकारी कोई काम नही कर रहे हैं। लोग आज उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासन को याद कर रहे हैं। मायावती के शासन में अधिकारी अनुशासित रहते थे। आगामी विधानसभा में फिर से बसपा की सरकार बनेगी। हम सबका विधानसभा चुनाव में सुरेश बंसल को पूरा समर्थन रहेगा।
इस अवसर पर मोहम्मद शाहनवाज़ के साथ कैला भट्टा के पूर्व पार्षद फ़ारूक़ सैफ़ी, शाहरुख, दानिश, राशिद तथा वसीम उपस्थित रहे।