Header advertisement

पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने ओखला में निकाली साइकिल रैली

पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने ओखला में निकाली साइकिल रैली

नई दिल्ली(शमशाद रज़ा अंसारी)
पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही लगातार वृद्धि के विरोध में गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस ने साइकिल रैली निकाली।
दिल्ली के अबुल फ़ज़ल वार्ड में रैली निकालते हुये ओखला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परवेज़ आलम ने कहा कि डीज़ल,पेट्रोल, सीएनजी और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस दिल्ली के सभी जिलों,सभी वार्डों में साइकिल यात्रा करके मोदी-केजरीवाल की गूँगी-बहरी सरकार को जगाने की कोशिश कर रही है। मोदी-केजरीवाल को दिल्लीवासियों को तेल पर राहत देनी चाहिए। लोग परेशान होकर त्राहिमाम कर रहे हैं।

इसी क्रम में अबुल फज़ल वार्ड में मोदी-केजरीवाल के तेल के खेल के खिलाफ साईकिल रैली निकाली जा रही है। रैली शाहीन बाग होते हुए अबुल फजल ए ब्लॉक तक निकली।
परवेज आलम ने रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के सभी साथियों का शुक्रिया अदा किया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *