रामपुर, टांडा(मो. शाह नबी)
पेड़-पौधों का मानव जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। यह हमें फल-फूल, ऑक्सीजन और जड़ी बूटियों के साथ ही अनेक अतुलनीय उपहार प्रदान करते हैं। यह शब्द सपा के नगर अध्यक्ष व भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन हाजी मो0 जमील ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण के दौरान कहे।
शनिवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर सपा के नगर अध्यक्ष व भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन हाजी मो0 जमील ने टांडा नगर के झंडा चौक, लालकिला राइस मिल मार्ग, मंडी समिति व राजकीय इंटर कालेज आदि स्थानों पर पौधरोपण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी ज़िंदगी में पेड़-पौधों का बहुत बड़ा किरदार है। हमें इनकी अहमियत को समझना चाहिये।
उन्होंने कहा कि यह हमें साफ और स्वछ हवा प्रदान कराते हैं जिससे हमारे स्वास्थ्य को बल मिलता है।
उन्होंने हर आमजन से ज़्यादा से ज़्यादा मात्रा में पेड़-पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल करने की अपील की।
इस दौरान अभिभावक संघ के अध्यक्ष रहे मो0 शरीफ, नाज़िम अली खां, हाजी बाबू, महमूद अली नायक, रईस सैफी, अ0 रहमान, जुल्फकार, अकबर अली,खुर्शीद अहमद एडवोकेट, चन्द्रपाल सैनी,लियाक़त नवाज़,महबूब अली व ऋषिपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No Comments: