मेरठ(अबसार अली)
ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ सचिव हरीराम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुसार दिनांक 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सम्पूर्ण भारत वर्ष मे किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन व आम जनता को जानकारी प्रदान किये जाने हेतु जनपद मेरठ मे उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ हरीराम ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ श्री दिनेश कुमार शर्मा-तृतीय के मार्गदर्शन मे प्रचार वाहन द्वारा तहसील सदर मेरठ, ग्रामीण क्षेत्रो तथा शहरी क्षेत्रो मे राष्ट्रीय लोक अदालत प्रचार-प्रसार किया गया तथा आम जनता के बीच प्रचार साम्रगी का वितरण भी किया गया है, ताकि आम जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे मे जानकारी प्रदान की जा सके और आम जनता लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ हरीराम ने बताया कि प्रचार वाहन के साथ पैनल अधिवक्ता मुकेश कुमार तोमर व अन्य अधिवक्ता अजब सिहं यादव द्वारा लोक अदालत के माध्यम से वाद का निस्तारण कराने से क्या-क्या लाभ होते है, आदि के बारे मे आम जनता को बताया गया तथा तहसीलदार सदर मेरठ शिल्पा एरेन द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध मे जारी गाइड लाईन आदि के बारे मे भी बताया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर मेरठ शिल्पा एरेन, अधिवक्ता मुकेश कुमार तोमर, अधिवक्ता अजब सिहं यादव आदि उपस्थित रहे।
No Comments: