Header advertisement

फीस के मुद्दे पर डीयू वीसी से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल

फीस के मुद्दे पर डीयू वीसी से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली
नेशनल स्टूडेंट युनियन आफॅ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रतिनिधिमंडल ने फीस के मुद्दे पर दिल्ली विश्वविद्यालय के उप-कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
डीयू वीसी को ज्ञापन एनएसयूआई के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुनाल सहरावत के नेतृत्व में दिया गया। जिसमें मीडिया को-इंचार्ज मौहम्मद अली भी उपस्थित रहें।
एनएसयूआई का मानना है कि कोरोना काल में शिक्षा वयवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुकी है। ऐसे में छात्रों से सिर्फ ट्यूशन फीस और एग्जामिनेशन फीस ली जाएँ। ताकि छात्रों पर आर्थिक बोझ की मार न पड़े।
दिल्ली एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष कुनाल सहरावत का कहना है कि कोरोना संकटकाल के दौरान देश की आर्थिक हालत चरमरा गई है। लोगों के पास खाने के साधन नही है ऐसे में विश्वविद्यालय छात्रों से जबरन अवैध वसूली कर रहे हैं।
जब ऑनलाइन कक्षाएं चल रही है तो फिर छात्रों से लैब चार्ज, पानी-बिजली चार्ज, लाइब्रेरी चार्ज, आई कार्ड चार्ज इत्यादि के नाम पर जबरन वसूली क्यों की जा रही है।
मेरी विश्वविद्यालय प्रशासन से साधारण सी मांग है कि छात्रों से अवैध वसूली न की जाए। बल्कि सिर्फ ट्यूशन फीस और एग्जामिनेशन फीस ही ली जाए।
हमने डीयू वीसी से मिलकर अपनी बात रखी है तथा उनको चेतावनी भी दी है अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय का घेराव करेगी। डीयू प्रशासन को गरीब छात्रों से अवैध वसूली नही करने देंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *