बिजली और पानी के कामों का निरीक्षण करने पहुंचे आफताब अहमद

नूह(इफ़्तेखार क़ुरैशी)
नूह से कांग्रेस विधायक व विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद इलाके की बिजली पानी की आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विधायक आफताब अहमद टपकन फीडर के काम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और निर्देश दिए कि काम की गति बढ़ाकर जल्दी पूरा किया जाए ताकि गर्म मौसम में कुछ निजात लोगों को मिल सके।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

चौधरी आफताब अहमद ने बताया कि ये फीडर चार महीने पहले पूरा होना था लेकिन लॉक डाउन के चलते काम लंबित रहा, पहले दिन से ही अधिकारियों को काम जल्द पूरा करने को कहा गया था। अब सारा जरूरी सामान मुहैय्या करा दिया गया है और एक हफ्ते में टपकन फीडर के काम को पूरा करने को कहा है। इससे टपकन, बींवा, रहना, सौंख आदि गांवों की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। विधायक चौधरी आफताब अहमद ने खुद सभी काम का निरीक्षण किया और आधिकारी व कर्मचारियो से बातचीत की।

वहीं दूसरी तरफ नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद पल्ला गांव पहुंचे जहां फिरोजपुर नमक गांव में हो रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए दो ट्यूबवेल के चल रहे काम का भी निरीक्षण किया। विधायक ने स्वम सभी कार्य को देखा व आश्वस्त किया कि उनकी कोशिश है कि आम जनता को कोई परेशानी ना हो, जहां दिक्कत है उसे सुलझाया जा रहा है। जल्द फिरोजपुर नमक के लिए पीने के पानी की दिक्कत ख़त्म हो जायगी।

पत्रकारों से बातचीत में विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि वो ख़ुद निजी तौर से जगह जगह पहुंचकर समस्याओं को जानने व उनके निराकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं। बिजली, पानी आपूर्ति मेवात में बड़ी जरुरत है, लगातार इसके समाधान के लिए वो प्रयासरत हैं। इन मामलों को उन्होंने बीते हफ्ते बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के समक्ष रखा था और आला अधिकारियों से भी कई बैठकें चंडीगढ़ में हुई थी। 

विधायक चौधरी आफताब अहमद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश के लोगों की अनदेखी कर रही है, विकास के बजाय धर्म पर बांटकर राजनीति करने की नीति अब कामयाब नहीं होगी, क्योंकि प्रदेश की जनता हिसाब लेने के लिए बैठी है। जिससे डर कर बीजेपी के नेता लोगों के बीच नहीं जा पा रहे हैं। सरकार आम जन की बेहतरी से जुड़े मुद्दों को नजरंदाज कर रही है, और सरकार के अहंकार में विकास कार्य ठप्प हैं।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार में राजीव गांधी पेयजल योजना, बादली परियोजना मेवात को दी गई थी, उस वक्त ट्यूबवेल से भी पानी आपूर्ति सुचारू थी, लेकिन बीजेपी सरकार में ट्यूबवेल के माध्यम से पानी आपूर्ति सुचारू नहीं है, ऊपर से भू जल स्तर गिर रहा है। इलाके की समस्या को सुलझाने के लिए वो हर स्तर पर लड़ाई लड़ रहे हैं।

इस दौरान समसू ठेकेदार, नजाकत रेहना, विलायत खान रेहना, सरपंच ताज मौहम्मद टपकन, हाजी जाकिर, अकबर टपकन, माजिद टपकन, आलम टपकन, रुस्तम टपकन, अब्बास सरपंच सोंख, नईम इकबाल फि पु नमक, अब्बास फि पु नमक, मुबीन फि पु नमक, जाकिर सरपंच फि पु नमक, वहीद सलम्बा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here