भरभरा का गिरा तीन मंज़िला मकान,किसी के हताहत होने की ख़बर नही
बुलन्दशहर
बुलन्दशहर जिले के गुलावठी में शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब तीन मंज़िला मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने पर तेज़ धमाके की आवाज़ हुई जिससे मोहल्ले वाले घबरा कर घरों से बाहर निकल गये। मौक़ै पर भारी भीड़ जमा हो गयी। गनीमत यह रही कि मकान खाली था। मकान मालिक परिवार सहित अपने दूसरे मकान में रहता है। हालाँकि राहगीरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मकान के बराबर वाले प्लाट की नींव खोदने से मकान की नींव कमज़ोर हो गयी जिससे यह घटना हुई है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
सर्राफा बाजार में ताराचंद वर्मा का तीन मंजिला मकान है। ताराचंद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुख्य बाजार स्थित अपने दूसरे मकान में रहते हैं। उनके बंद पड़े मकान के बराबर में एक खाली प्लॉट है, जो कि उनके भाई का बताया जा रहा है। मोहल्लेवासियों के अनुसार खाली पड़े प्लॉट की नींव करीब छह महीने पूर्व खोदी जा चुकी थी। जिससे उसमे जलभराव हो रहा था। शनिवार को भी काफी गहरी नींव खोदी गई थी।
शनिवार रात्रि में मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। मकान गिरने के कारण अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई। रास्ता होने के वजह से राहगीर के मलबे में दबने की भी आशंका जताई जा रही है।
घटना से कुछ मिनट पहले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें मकान गिरने से 1-2 मिनट पहले ही कई बाइक सवार वहाँ से गुज़रे हैं। गनीमत यह रही कि उस समय यह हादसा नही हुआ,वर्ना हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी।
सूचना पर कोतवाल विवेक शर्मा पहुंचे। वहीं नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची। मलबे को हटाने का कार्य शुरू के दिया गया है।