भाजपा की अनर्गल बयानबाजी प्रशासन पर दबाव डालने की कोशिश: अखिलेश
रामपुर(मो. शाह नबी)
मंगलवार को रामपुर जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की वर्चुअल मीटिंग हुई। मीटिंग में बोलते हुये समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष अखिलेश कुमार गंगवार ने बताया कि समाजवादी के पास जिला पंचायत के चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या बल से कहीं अधिक सदस्य हैं। जिला पंचायत चुनाव में जनता ने सांसद आज़म खान द्वारा कराये गये विकास कार्यों को देखते हुये वोट दिया है। ज़िले की जनता ने सांसद आज़म ख़ान को अपना सरपरस्त मानते हुए यह संदेश भी दिया कि भले ही पूरी सरकार उनसे द्वेषभावना रखे लेकिन जनता उन्हें आज भी सर्वोपरि मानती है। भारतीय जनता पार्टी के पास जिला पंचायत में संख्या बल न होने के बावजूद यह कहा जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष हमारा बनेगा। भाजपा की यह अर्नगल बयानबाजी जिला प्रशासन पर दबाव डालने की कोशिश है। जिलाध्यक्ष ने कहा हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष चुनाव होगा।
इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, लखविन्दर सिंह, विजय सिंह,अमेन्द्र सिंह चौहान, अनिल सागर, मतलूब अंसारी, जस्सा सिंह,संतोष शर्मा, फिरासत अली खाँ, वीरेंद्र गोयल,फसाहत शानू, श्री पाल यादव,बदन सिंह यादव,राजा खाँ, आसिम खाँ,जमील खाँ, मास्टर लाखन सिंह,भूरा खाँ, नबी अहमद,शावेज़ खाँ,मशकूर अहमद मुन्ना, खालिद प्रधान,सुहेल मियां, मज़हर खाँ आदि शामिल रहे।