फिर आईसीयू में पहुँचे आज़म खान,अब भी ले रहे हैं 3-5 लीटर ऑक्सीजन
लखनऊ(मो. शाह नबी)
सपा सांसद आज़म खान के स्वास्थ्य को लेकर लखनऊ के मेदांता अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।
मेदांता के डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि 09 मई को समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आज़म खान और उनके सुपुत्र मोहम्मद अब्दुल्लाह आज़म खान,कोरोना संक्रमण के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती हुए थे।
आज दिनांक 26 मई को सपा सांसद आजम खान के फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी और चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनका सम्बंधित इलाज शुरू कर दिया गया है,आज भी उनको 3-5 लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। उनको वार्ड से ICU में शिफ्ट कर दिया गया है। ICU में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबियत अभी क्रिटिकल लेकिन नियंत्रण में है।
वहीं मोहम्मद अब्दुल्लाह आज़म खान की स्थिति स्थिर है,उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर की एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रत्यनशील है।