
लखनऊ
सपा सांसद आज़म खान के प्रशंसकों के लिए लखनऊ से मायूस करने वाली ख़बर सामने आई है। उपचार के लिए सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भेजे गये आज़म खान की तबियत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। मेदांता अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह सूचना दी।

बुलेटिन में बताया गया है कि उनका ऑक्सीजन का स्तर गिरने पर अब उन्हें चार लीटर की जगह 10 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इसको देखते मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर की टीम ने उन्हें कोविड आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। जहाँ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है, जबकि उनके बेटे अब्दुल्लाह की तबीयत ठीक है।
आपको बता दें कि सीतापुर जेल में बंद कोरोना संक्रमित सपा सांसद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खान को कड़ी सुरक्षा में रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले लाया गया। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी लखनऊ भेजी गई थी।

No Comments: