मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में “कॉमर्स फेस्ट 2021” का शुभारंभ
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय “कॉमर्स फेस्ट 2021” का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसकी थीम “वाणिज्य पर अभिनव और सूचनात्मक सत्र” रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ रवि जांगरा, विशिष्ट अतिथि मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव कुमार जैन, ग्लोबल सोशल कनेक्ट से डॉ रिचा सिंह, डीन एमआईईटी बिजनेस स्कूल डॉ देवेंद्र कुमार अरोड़ा,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मेरठ एवं आसपास के जनपद से 11वीं एवं 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्रों ने कॉमर्स फील्ड से जुड़े विभिन्न इनोवेशन एवं स्टार्टअप के विषय में जानकारी प्राप्त करी।
मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव कुमार जैन ने कहा कि कॉमर्स के छात्रों के लिए बैंकिंग क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं। विद्यार्थी वही कोर्स चुनते हैं, जिसमें उन्हें रोजगार आसानी से मिलने की संभावना दिखती है। कॉमर्स के विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में करियर बना सकते हैं, इसलिये इस स्ट्रीम की सीटें जल्द भर जाती हैं। विद्यार्थियों का क्रेज कॉमर्स में अधिक है। जिस कारण हर कॉलेज में कॉमर्स की सीटें जल्दी फुल हो जाती हैं। अगर आपने 12वीं कॉमर्स से की है तो आपके सामने कॅरियर के रूप में कंपनी सैक्रेटरी, बीबीए, अकाउंट, फाइनांस, चार्टर्ड एकाउंटेंट, टैक्स, इकॉनोमिक्स, मैनेजमेंट और बैंकिंग जैसे क्षेत्र उपलब्ध हैं।
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ रवि जांगरा ने कहा की वाणिज्य व्यवसाय का अत्यन्त महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। किसी देश के आर्थिक विकास में वाणिज्य का महत्वपूर्ण योगदान पाया जाता है। आज के युग में वही देश विकसित माना जाता है जहाँ पर वाणिज्य उन्नतशील दशा में होता है। वाणिज्य का मुख्य लक्ष्य वस्तुओं को उत्पादक से उपभोक्ता तक पहुंचाना है। वाणिज्य के कारण तकनीकी ज्ञान में वृद्धि हुई।
इस दौरान वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्रिंसिपल हिमांशु शर्मा, डॉ संदीप कपूर, अंकित गल्यान, साक्षी गोयल, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।