लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण के बेहतर होते हालात को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू में छूट प्रदान की है। रात्रि कर्फ्यू अब रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा। लेकिन इसके लिए आगामी सोमवार यानी 21 जून तक इंतज़ार करना पड़ेगा। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक प्रभावी होगा।
इसके साथ ही 21 जून से कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसद क्षमता के साथ खोला जा सकेगा।पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएगी।
No Comments: