Header advertisement

यूपी में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी ढील, 20 जिलों में अभी रहेगा कर्फ्यू

यूपी में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी ढील, 20 जिलों में अभी रहेगा कर्फ्यू

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद लॉकडाउन में छूट दी गयी है। हालाँकि 31 मई तक लागू कर्फ्यू को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है। अब एक जून से प्रदेश में ढील दी जाएगी। लेकिन उन 20 जिलों को इस छूट से बाहर रखा गया है,जिनमें वर्तमान में 600 से अधिक संक्रमित हैं। यदि इन जिलों में संक्रमित 600 से कम हो जाते हैं तो छूट स्वतः लागू हो जाएगी। इसी प्रकार जिन जिलों को छूट दी गयी है,यदि वहाँ एक्टिव केस 600 से अधिक हो जाते हैं तो वहाँ छूट स्वतः समाप्त हो जाएगी। बताते चलें कि अभी 31 मई सुबह 7 बजे तक के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू था। जिसे एक दिन और बढ़ा कर 1 जून सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है।
प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू में एक जून से ढील दी जाएगी। प्रदेश में शनिवार-रविवार को लगने वाला वीकेंड कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा।
सरकार द्वारा दिए गये आदेश में बताया गया है कि कोरोना अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी। शेष सरकारी कार्यालय 50 फीसदी उपस्थिति से खुलेंगे एवं जो 50 फीसदी कर्मी होंगे,उन्हें रोटेशन से बुलाया जायेगा। सभी प्राइवेट कार्यालय,औद्योगिक संस्थान कोविड गाइडलाइन के साथ खुलेंगे। रेस्टोरेंट से केवल होम डिलिवरी होगी, सड़क किनारे ढाबे,ठेले खोमचे वालों को भी खोलने की अनुमति दी गयी है। मांस,मछली अंडे बंद स्थान अथवा ढक कर बेचे जायेंगे। धार्मिक स्थलों में अभी भी एक साथ 5 से अधिक श्रद्धालु नही जा सकेंगे। शादी एवं अन्य समारोह में केवल 25 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। कोचिंग संस्थान,सिनेमा, जिम, स्विमिंग पूल, क्लब्स एवं शॉपिंग मॉल पूरी तरह बन्द रहेंगे।
जिन जगहों पर सरकार ने छूट दी है, उन सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकॉॅल यानी मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा।
प्रदेश में नाइट कर्फ्यू फिलहाल लागू रहेगा। इसमें रात सात बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक तमाम पाबंदियां जारी रहेंगी।

जिन जिलों में छूट नही मिली है उनमें मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, ग़ाज़ियाबाद, गोरखपुर, मुज़फ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, झाँसी, प्रयागराज, लखमीपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर तथा देवरिया जिला शामिल हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *