रश्मिका मंदाना ने की #SpreadingHope नामक पहल की शुरुआत; अविश्वसनीय काम करने वाले आम लोगों की कहानियों करेंगी साझा

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के जरिये अपनी पहल ‘#SpreadingHope’ की शुरुआत की है, ताकि उन लोगों की कहानियों को सामने लाया जा सके जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं।

रश्मिका ने पहल के बारे में बात करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें कैंपेन के उद्देश्य के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है – इन कठिन समय में आशा और मुस्कान फैलाएं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

कैप्शन में वह लिखती हैं,”#SpreadingHope”

https://www.instagram.com/tv/CPQX52opZ6i/?utm_medium=copy_link

वीडियो में रश्मिका कहती हैं, “अगले कुछ हफ़्तों में, मैं अविश्वसनीय काम कर रहे आम लोगों को हाइलाइट करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे आशा दी है और मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी है। इससे मुझे एहसास हुआ कि जब हम ऐसी किसी स्थिति से लड़ रहे हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी भाषा कौनसी है या फिर वह कौनसी जगह से तालुख रखते है।”

रश्मिका अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से उन लोगों की कहानियों का पता लगाएगी जो अपने तरीके से समुदाय की मदद कर रहे हैं।

इससे पहले भी, रश्मिका अपने फॉलोअर्स के लिए कई पॉजिटिव मैसेज और तस्वीरें डालती रही हैं।

वर्क फ्रंट पर, रश्मिका के पास 2 बॉलीवुड फिल्में हैं, जिनमें ‘मिशन मजनू’ और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘गुडबाय’ शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here