राज्यमंत्री रविन्द्र जयसवाल की गुंडई आई सामने, टीकाकरण में देर से आने की वजह पूछने पर युवक को पीटने दौड़े
वाराणसी
पूरे देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहाँ अव्यवस्था का बोलबाला है। अस्पतालों में बेड नहीं, बेड मिल रहे हैं तो ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे और तो और कोरोना से बचाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मरीजों के परिजन परेशान हैं। इसी बीच 18 साल से ऊपर वालों के टीकाकरण की शुरुआत यूपी में हो गई है। अभी सिर्फ 7 जिलों में इसकी शुरुआत हो गई है। लोग लाइन में लगकर टीका लगवाना रहे हैं, इसमें कहीं-कहीं देरी भी हो रही है। इस देरी पर सवाल पूछना एक युवक को भारी पड़ गया। पीडि़त व्यक्ति का आरोप है कि वो और वहाँ मौजूद लोग काफी देर से धूप में खड़े होकर परेशान थे, लेकिन मंत्री के इंतजार में टीकाकरण शुरू नहीं हो रहा था। इसलिए उसने आपत्ति जताई तो मंत्री जी मारने को दौड़ पड़े।
वाराणसी के शिवपुर सीएचसी में मंत्री रविंद्र जायसवाल को टीकाकरण का शुभारम्भ करना था, लेकिन मंत्री जी लेट पहुंचे इसी बीच धूप में खड़े संजय दुबे नाराज हो गए। व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराने लगे। व्यवस्था पर खरी खोटी भी सुना दी। संजय दुबे को 12 बजे का समय दिया था, लेकिन टीकाकरण शुरू नहीं हुआ इसी बात की आपत्ति उन्होंने दर्ज कराई। इस पर मंत्री जी गुस्सा गए और मारने के लिए दौड़ पड़े। मंत्री जी गुस्से से तमतमाए हुए संजय दुबे की तरफ़ दौड़ते हुए तस्वीरों में भी कैद हो गए। तस्वीरों में दिख रहा है कि मंत्री के सुरक्षाकर्मी एवं समर्थक उन्हें पकड़ रहे हैं।
टीका लगवाने आए संजय दुबे ने बताया कि 18 साल से ज्यादा वालों को टीका लगाने की लाइन लगी थी। 18 वर्ष से अधिक आयु वालों का 1 बजे तक भी वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि स्टाफ मंत्री जी के उद्घाटन का इंतजार कर रहा था। पब्लिक धूप में परेशान हो रही थी। जब मंत्री जी आए तो उनसे आने में इतनी देरी होने का सवाल किया गया। इससे मंत्री जी गुस्सा हो गए और पीटने के लिए दौड़ पड़े। मंत्री जी के सुरक्षाकर्मियों एवं समर्थकों ने मंत्री जी को रोक कर कर शांत कराया।
बता दें कि भारत सरकार की ओर से इस टीकाकरण अभियान में 18 से 44 साल के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है । टीकाकरण के लिए तमाम तैयारियां देर रात तक पूरी कर ली गई थी। टीकाकरण के महाभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश में यह अभियान सिर्फ 7 जिलों में ही चलाया जा रहा है।जिन जिलों में नौ हजार से ज्यादा एक्टीव केसों का ईलाज हो रहा है उन जिलो में शामिल लखनऊ, कानपुर,वाराणसी, प्रयागरज, गोरखपुर,मेरठ और बरेली में 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवाओं को कोरोना वायरस की वैक्सीन देने की तैयारियाँ हो चुकी हैं।