राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने की महिला जनसुनवाई, अस्पतालों व नारी निकेतन का किया निरीक्षण

मेरठ(मुहम्मद अशफ)
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने आज जनपद का दौरा कर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की व अधिकारियों के साथ बैठक की तथा एलएलआरएम मेडिकल कालेज, ज़िला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। राजकीय महिला शरणालय व राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन के निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां वृक्षारोपण किया व निवासित बच्चियों व महिलाओ से वार्ता की। उन्होने कहा कि महिलाएं अपने आप को किसी से कम न समझे व मुश्किलों को सामना निडरता से करे, महिला आयोग हर कदम पर उनके साथ खड़ा है।

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि प्रकरणो के संबंध में पीड़ित महिलाओं की फरियाद सुनी व उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि महिलाएं अपने आप को किसी से कम न समझें, मुश्किलों को सामना निडरता से करे। महिला आयोग हर कदम पर उनके साथ खड़ा है तथा उनकी समस्याओ का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह थानों के पुलिस अधिकारियों की महिलाओं से व्यवहार व उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने के संबंध में संवेदीकरण कार्यशाला करे।
उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने एलएलआरएम मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय पुस्तकालय में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर वहां टीकाकरण कराने आये लोगो को अंदर हाॅल में बैठाने की व्यवस्था करने, पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये तथा वहां हैल्प डेस्क बनाने के लिए भी कहा।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए आये 45 वर्ग से अधिक के व्यक्तियों को बिना रजिस्ट्रेशन के भी टीकाकरण लगवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वह अभी तक 22 से अधिक जिलो का निरीक्षण कर चुकी है। उन्होने व्यवस्थाओ में अपेक्षा अनुरूप सुधार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि अगर कोविशील्ड का इंजेक्षन लगाया जा रहा है तो इसको लिखकर प्रदर्शित भी करें साथ ही यहां माॅस्क व सैनेटाईजर व पानी की व्यवस्था भी की जाये ताकि टीकाकरण कराने आये लोगो को आसानी हो।


उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होने दो जगह कराये जा रहे टीकाकरण में महिलाओ वाले बूथ में महिला वैक्सीनेटर ही टीकाकरण करें ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होने वहां टीकाकरण कक्ष, एसएनसीयू (स्किन न्यू बोर्न बेबी केयर यूनिट) व केएमसी (कंगारू मदर केयर) कक्ष, लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होने वहां टीकाकरण कराने आयी महिलाओ से वार्ता की।


उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने राजकीय महिला शरणालय व राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन का निरीक्षण किया। उन्होने वहां वृक्षारोपण किया व निवासित बच्चियों व महिलाओ से वार्ता की।

ज़िला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया ने बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत 85 ऐसे बच्चो की स्वीकृति प्राप्त की गयी है जिनके माता-पिता में से एक या दोनो का स्वर्गवास कोरोना महामारी के कारण हुआ है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत ऐसे बच्चो को रू. 04 हजार प्रतिमाह की आर्थिक सहायता/पेंशन, नवीं कक्षा व उससे उपर की कक्षा में अध्ययनरत ऐसे बच्चो को एक लैपटाप व किषोरी के 18 वर्ष से ऊपर होने पर उसकी शादी पर रू. 01 लाख 01 हजार दिये जाने का प्रावधान है।

इस अवसर पर एसीएम चन्द्रेश सिंह, सीएमओ अखिलेश मोहन, एसीएमओ डा. पूजा शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, महेश चन्द्र कण्डवाल सहित अन्य अधिकारीगण, महिला पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here