रामपुर(मो. शाह नबी)
लगभग एक महीने के लॉकडाउन के बाद रामपुर में भी मंगलवार से कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गयी है। कर्फ्यू के बाद अब दुकानदारों को कारोबार पटरी पर लाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। क्योंकि अनलॉक के पहले दिन दुकानें तो खुलीं,लेकिन बाजार से ग्राहक नदारद रहे। ग्राहक न होने के कारण दुकानदारों ने दुकान की साफ़-सफाई करके दिन गुज़ारा।
रामपुर के बाजार नसरुल्लाह खाँ के व्यापारियों ने हिन्द न्यूज़ के संवाददाता को बताया कि लॉकडाउन में छूट देने के लिए सरकार के आभारी हैं। लॉकडाउन से पहले भी काम की स्थिति अच्छी नही थी,लेकिन फिर भी किसी प्रकार गुज़ारा चल रहा था। जो भी जमा-पूँजी थी वो सब लॉकडाउन में समाप्त हो गयी। आज यहाँ बाजार में आकर दुकानें खोली हैं तो यहाँ ग्राहक नज़र नही आ रहे। पूरा दिन साफ़-सफाई में ही गुज़र गया। व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जायेगा। जिससे यह महामारी अधिक न फैले और हमें फिर से लॉकडाउन का सामना न करना पड़े।
No Comments: