रालोद ने पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों को लेकर किया प्रदर्शन
ग़ाज़ियाबाद(शमशाद रज़ा अंसारी)
मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल गाजियाबाद महानगर के द्वारा पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़ते दामों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें उन्होंने बैलगाड़ी पर मोटरबाइक और गैस सिलेंडर रखकर एक यात्रा निकाली। बढ़ते पेट्रोल और गैस के दामों को लेकर राष्ट्रीय लोक दल महानगर अध्यक्ष चौधरी अरुण उर्फ भुल्लन, महानगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी और उनके सभी सहयोगी साथियों के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। सरकार की गलत नीतियों के विरोध में नारे लगाए गए।
महानगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पेट्रोल गैस के दाम बढ़ाकर आम जनता की जेब पर काफी असर डाला है और वह हमेशा इस चीज का बहिष्कार करते रहेंगे। सुमित चौधरी ने कहा कि वह सरकार की ग़लत नीतियों का लगातार विरोध करते रहेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के युवा कार्यकर्ता गोलू घोष ,रिंकू गौतम ,ललित रावत ,विपुल चौधरी ,प्रांजल रावत ,प्रशांत ठाकुर ,ऋषभ घोष ,अजीत खाद्यान्न ,आधार चौधरी ,सिद्धार्थ राठी ,अमित चौधरी, रजत धीमान ,रेंस तोमर अजीत चौधरी ,शिवम चौधरी ,रमन खतियान ,वह काफी अन्य लोग मौजूद रहे।