नई दिल्ली
अल्पसंख्यकों की समस्याओं एवं उनके कल्याण के लिए बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अल्पसंख्यकों की सुविधा के लिए एप्प लॉन्च किया है। एप्प के लॉन्च होने से अल्पसंख्यकों को लाभ पहुँचेगा। कोई भी अल्पसंख्यक इस एप्प के द्वारा याचिका भेजने से लेकर याचिका पर की जा कार्यवाही तक देख सकता है।
एप्प लॉन्च के अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष आतिफ रशीद ने हिन्द न्यूज़ से बात करते हुये बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार द्वारा अपना एप्प लॉन्च किया गया है। जो कि गूगल प्ले स्टोर पर NCMCMS के नाम से उपलब्ध है। अब भारत सरकार द्वारा नोटिफाइड 6 अल्पसंख्यक जैसे सिख, जैन, मुस्लिम, क्रिस्चियन, पारसी और बौद्ध अपनी कोई भी याचिका आयोग तक इस एप्प के माध्यम से भी पहुंचा सकते हैं और घर बैठे अपनी याचिका को ट्रैक भी कर सकते हैं। साथ ही अपना जवाब, कमीशन की कार्यवाही तथा दूसरे पक्ष का जवाब और सभी कार्यवाही इस एप्प के माध्यम से घर बैठे देख सकते हैं।
No Comments: