रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कराने के लिए एचपीडीए का अभियान शुरू

  • सभी सरकारी तथा 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के निजी भवनों पर होगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

हापुड़
पिलखुवा विकास प्राधिकरण के द्वारा जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत शासन के निर्देश के क्रम में वर्षाकाल प्रारम्भ होने से पूर्व ही प्राधिकरण विकास क्षेत्र के अन्तर्गत सभी सरकारी भवनों तथा 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के सभी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कराने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। अभियान के अन्तर्गत जन सामान्य को वर्षा जल संचय हेतु जागरूक किया जा रहा है तथा नियमानुसार रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किये जाने हेतु तकनीकी जानकारी देकर प्रेरित किया जा रहा है।

गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राधिकरण के द्वारा सरकारी भवनों पर 05 तथा 300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के 14 निजी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कराये गये है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में सरकारी भवनों पर 04 तथा 300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के 20 निजी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी सरकारी भवनों तथा 300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के निजी भवनों की जांच कराई जा रही है तथा ऐसे सभी भवन स्वामियों, जिनके द्वारा अभी तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित नहीं किये गये हैं, को नोटिस जारी कर रेन वाटर हावेस्टिंग सिस्टम स्थापित कराने के निर्देश दिये गये हैं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इसके अतिरिक्त जिन भवन स्वामियों के द्वारा पूर्व में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया जा चुके हैं, उन्हें भी सिस्टम को वर्षा काल प्रारम्भ होने से पहले ही सुचारू करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि वर्षा काल में अधिकाधिक वर्षा जल का संचय किया जा सके।

प्राधिकरण द्वारा 300 वर्ग मीटर से बड़े निजी भवनों के मानचित्र स्वीकृति के समय रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने हेतु एफ.डी. आर. के रूप में धरोहर राशि ली जाती है, जो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित एवं संचालित करने पर नियमानुसार अवमुक्त कर दी जाती है। भवन मानचित्र स्वीकृति के समय रेन वाटर हार्वेस्टिंग के सापेक्ष ली जाने वाली एफ.डी.आर. की धनराशि को बढ़ाये जाने की कार्यवाही भी प्राधिकरण के द्वारा की जा रही है, ताकि निर्माणकर्ताओं के द्वारा अपनी एफ.डी.आर. अवमुक्त कराने के दृष्टिगत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम यथाशीघ्र स्थापित किये जायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here