Header advertisement

वकीलों के लिए काम करने की जगह पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाए:एडवोकेट हिमाल अख़्तर

वकीलों के लिए काम करने की जगह पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाए:एडवोकेट हिमाल अख़्तर

नई दिल्ली, 10 जून 2021
दिल्ली बार कौंसिल के कार्यवाहक अध्यक्ष एडवोकेट हिमाल अख्तर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिख कर वकीलों और जजों के लिए वर्किंग प्लेस पर ही वैक्सिनेशन की व्यवस्था करने की मांग की है। दिल्ली बार कौंसिल के कार्यवाहक अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि कोविड से जंग में वकीलों ने आगे आकर ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, हॉस्पिटल बेड्स की उपलब्धता के लिए फ्रंटलाइन वर्कर की तरह लड़ाई लड़ी।

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि कोर्ट परिसर 18 प्लस आयु वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाए जाने में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। हमारी मांग है कि सरकार तमाम वकीलों को उनके काम करने की जगह पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था करते हुए हर जिला न्यायालय परिसर में वैक्सीन सेंटर स्थापित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश जारी करे और उसके लिए सही मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराए, ताकि न्यायालय परिसर में ही तमाम वकीलों को वैक्सीन लगाईं जा सके।


हिमाल अख्तर ने अपने पत्र में आगे लिखा कि हमारा देश कोविड-19 की आपदा से गुज़र रहा है जिस से बड़े पैमाने पर देशवासियों की जान जा रही है। उन्होंने लिखा कि देशवासियों की जान बचाने और इस आपदा से निपटने का एक ही उपाय है कि बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाने की मुहिम चलाई जाए।


दिल्ली बार कौंसिल के कार्यवाहक अध्यक्ष एडवोकेट हिमाल अख्तर ने दिल्ली के मुख्य न्यायधीश को भी पत्र लिख कर इस संबंध में ज़रूरी व्यवस्था कराने के लिए जिला जजों को ज़रूरी निर्देश जारी करने कि अपील की है। मुख्य न्यायधीश को लिखे पत्र में मांग कि गई है कि तमाम वकीलों, जजों और अन्य कर्मचारियों को न्यायालय परिसर में ही वैक्सीन लगाने कि व्यवस्था किए जाने कि लिए ज़रूरी जगह उपलब्ध कराने के लिए ज़रुरी दिशा-निर्देश जारी करें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *