ग़ाज़ियाबाद
गुरुवार 10 जून को विजय नगर जोन के पार्षद द्रोपदी देवी वार्ड संख्या 1, मिनल रानी वार्ड संख्या 2, सुरभि वार्ड संख्या 3, नीतू सिंह वार्ड संख्या 4, नरेश जाट वार्ड संख्या 7, कृपाल सिंह वार्ड संख्या 15, सुरेंद्र कुमार वार्ड संख्या 23, अमित वार्ड संख्या 25, सुनील यादव वार्ड संख्या 26 तथा ललित कुमार वार्ड संख्या 27 द्वारा महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा आयोजित बैठक में विजयनगर के विकास कार्यों पर चर्चा की गई।
सभी पार्षदों ने प्रकाश विभाग के कार्यों में बेहतर प्रयास बताया। साथ ही जलकल विभाग से भी कोई विशेष शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। उद्यान विभाग के कार्य में भी बेहतर प्रगति बताई गई। सभी पार्षदों ने निर्माण विभाग के कार्य में अनियमितता बताई तथा विजयनगर जोन के अवर अभियंता द्वारा कार्यों में लापरवाही दिखाने की शिकायत दर्ज की। साथ ही जिन कॉन्ट्रैक्टर द्वारा कार्य अधूरा छोड़ा गया हुआ है, उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई।
महापौर आशा शर्मा द्वारा निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देशराज को कड़े निर्देश दिए गए कि विजय नगर जोन के दोनों अवर अभियंताओं को पेश किया जाए। साथ ही जिन कांट्रेक्टर द्वारा कार्य अधूरा छोड़ा गया है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
नगर आयुक्त द्वारा विजय नगर के उपस्थित पार्षदों से पार्कों में ओपन जिम तथा झूले लगाने के लिए प्रस्ताव माँगे गये, ताकि स्थानों का निरीक्षण कर पार्कों में ओपन जिम तथा झूले लगवाने की कार्रवाई प्रारंभ की जा सके।
सभी विभाग अध्यक्ष द्वारा एक एक कर कर पार्षदों द्वारा बताए गए कार्यों को नोट किया गया तथा कार्यवाही करना प्रारंभ कर दिया गया है।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा चलाई गई इस पहल पर शहर के पार्षदों में विकास कार्यों पर काफी संतुष्टि दिखाई दे रही है तथा क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं तथा सुझाव रखने के लिए उत्साह पूर्वक बैठक में हिस्सा लिया जा रहा है।
No Comments: