वज़ीराबाद के लोगों को पानी की समस्या ने निजात दिलाने के लिए विधायक दिलीप पाण्डेय ने पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का किया शुभारंभ
तिमारपुर
तिमारपुर विधानसभा के D- ब्लॉक सोसायटी वज़ीराबाद नजदीक (जामा मस्जिद) इलाके में लोगों को पानी की समस्या से राहत दिलाने के लिए बुधवार को स्थानीय विधायक दिलीप पाण्डेय ने पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया। पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरु होने पर स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रति आभार जताने के साथ बरसों बाद इलाके में पानी उपलब्ध होने की उम्मीद पर खुशी जताई।
इस मौके पर विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि कोरोना की वजह से इलाके में काम की रफ्तार भले ही धीमी हो गई थी, लेकिन पूरी तरह से रूकी नहीं थी। अब फिर से इलाके में विकास कार्य शुरु कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पानी की समस्या से परेशान D- ब्लॉक सोसायटी, वज़ीराबाद में नई पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम आज से शुरु हो गया है। जल्द ही यहां के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि इस महामारी ने कई लोगों से उनके अपनो को छीन लिया, इसलिए आप सभी से निवेदन है कि घर से जब भी बाहर जायें तो मास्क ज़रूर पहनें और कोरोना से जुड़े सभी नियमों का नियमित रुप से पालन करें।