Header advertisement

शादी के कार्ड में मिला धमकी भरा पत्र,कारोबारी से कहा दिल्ली छोड़ दे या दुनिया छोड़ दे

शादी के कार्ड में मिला धमकी भरा पत्र,कारोबारी से कहा दिल्ली छोड़ दे या दुनिया छोड़ दे

गाजियाबाद(शमशाद रज़ा अंसारी)
धमकी देने के लिए बदमाशों ने नया तरीका इस्तेमाल करते हुये शादी के निमन्त्रण पत्र में धमकी भरा पत्र दिया है। विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार निवासी मोटर पंप कारोबारी हरकेश लूथरा के साथ यह अजीबोगरीब मामला पेश आया है। बदमाशों ने धमकी दी कि या तो वह 20 दिन में दिल्ली से कारोबार समेट ले। नहीं तो उन्हें व उनके बेटे को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। चिट्ठी भेजने वाले बदमाश ने खुद का नाम सीलमपुर दिल्ली निवासी जावेद अंसारी तथा 786 गैंग दिल्ली से बताया है। धमकी से दहशत में आए कारोबारी ने विजय नगर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की माँग की है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रताप विहार ई ब्लॉक निवासी हरकेश लूथरा दिल्ली की अजमेरी गेट मार्केट मोटर पंप का कारोबार करते हैं। उनके मुताबिक 30 अप्रैल को बाजार से लौटते वक्त उनका बेटा जैसे ही घर के पास पहुँचा तो एक व्यक्ति ने उसे शादी का कार्ड पकड़ा दिया। बेटे ने पूछा शादी किसकी है तो कार्ड देने वाला बच्चे को कार्ड खोलकर पढ़ने की बात कहकर चला गया। बेटे ने घर में कार्ड रख दिया। लेकिन परिवार का कोई भी व्यक्ति नहीं समझ सका कि कार्ड किसकी शादी का है। कार्ड खोलकर देखा और उसमें रखे धमकी भरे पत्र को पढ़ा तो कारोबारी के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्र में कारोबारी हरकेश लूथरा और उनके बेटे की हत्या की धमकी दी हुई थी।
पत्र में ऊपर राकेश लूथरा के नाम के साथ चेतावनी तथा (786) गैंग दिल्ली के बाद नीचे टूटी-फूटी भाषा में लिखा था कि मैं जावेद अंसारी सीलमपुर से बोल रहा हूँ, यह काम धँधा दिल्ली से बन्द करके हमेशा के लिए ग़ाज़ियाबाद चला जा।


राकेश लूथरा के साथियों की ओर ईशारा करते हुये पत्र में लिखा गया है कि क्योंकि तेरे साथी नही चाहते कि तू यहाँ काम करे। अगर तूने हमारा कहना नही माना तो हम तेरी हत्या कर देंगे।
पत्र भेजने वाले ने लिखा कि यह तेरे पर हमारा अहसान है कि हम तुझे प्यार से कह रहे हैं। क्योंकि हमारे रोज़े चल रहे हैं, हम किसी को मारना नही चाहते (जान है तो जहान है)। जो लोग तेरे साथ काम करते हैं,वो तुझे मरवाना चाहते हैं।
पत्र में आगे लिखा है कि तुझे भगाने के हमें 8 लाख मिलेंगे तथा तुझे मारने के 15 लाख मिलेंगे। अब तू सोच तुझे दिल्ली से भागना है या यहाँ जान से मरना है। हम जो ठेका लेते हैं उसे पूरा करते हैं। तेरे पीछे फ़ैमली है उसे देख। दिल्ली छोड़ दे नही तो 20 दिन के अंदर हम तुझे या तेरे लड़के को जान से मार देंगे। (ख़ुदा हाफ़िज़)।


कारोबारी को जो शादी का कार्ड दिया गया है। उस पर चाँदनी और हैदर खाँ की बुधवार मई 2021 की शादी का जिक्र है। तारीख मिटा दी गयी है तथा माह को पैन से मिटा कर अप्रैल लिखा हुआ है। साथ ही आफताप खाँ निवासी मोहल्ला केसरवानी कस्बा फफूंद जिला औरैया का पता लिखा है। पैन से कार्ड में लिखा मोबाइल नंबर मिटा दिया गया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए विजय नगर थाना अध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। उन्हें एक तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें इन सब बातों का जिक्र किया गया है। फिलहाल तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *