सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष ने किया कमेटी का विस्तार,पढ़िए किसको क्या पद मिला
शमशाद रज़ा अंसारी
ग़ाज़ियाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये सपा मजदूर सभा ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। पार्टी की नीतियों को आमजन तक पँहुचाने के लिए मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में सपा मजदूर सभा के ग़ाज़ियाबाद जिलाध्यक्ष मोहम्मद असलम कुरैशी ने अपनी कमेटी का विस्तार किया। असलम कुरैशी ने कमेटी की घोषणा करते हुये बताया कि कमेटी में परवेज अशरफ को जिला उपाध्यक्ष मुरादनगर प्रभारी, गौरव महरौलिया को जिला महासचिव, बल्लू उर्फ जुनैद को विधान सभा अध्यक्ष मोदीनगर व मोदीनगर विधान सभा प्रभारी, चाँद कुरैशी को नगर अध्यक्ष लोनी, सोनू कजानिया को जिला उपाध्यक्ष के साथ ही सदर विधान सभा गाजियाबाद का प्रभारी एवं अजय कुमार को जिला सचिव गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गयी है।
असलम कुरैशी ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी निष्ठावान, मेहनती एवं जुझारू हैं। मुझे उम्मीद है कि सभी लोग समाजवादी पार्टी की विचारधारा का जन-जन पहुँचाने का कार्य करेंगे।
इस दौरान वाजिद खान कोषाध्यक्ष, हाजी जावेद कुरैशी विधान सभा अध्यक्ष यूथ, फुरकान कुरैशी वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी लोनी, समय उल्लाह चौधरी जिला सचिव मजदूर सभा एवं समाजवादी पार्टी के अन्य लोग उपस्थित रहे।
No Comments: