Header advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया, युवाओं ने वैक्सीनेशन की बेहतर व्यवस्था के लिए सीएम को कहा थैंक्स

सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया, युवाओं ने वैक्सीनेशन की बेहतर व्यवस्था के लिए सीएम को कहा थैंक्स

  • तीन महीने में पूरी दिल्ली का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए हमें प्रतिदिन तीन लाख वैक्सीन लगानी पड़ेगी- अरविंद केजरीवाल
  • – दिल्ली सरकार प्रतिदिन तीन लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता विकसित करने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर 100 से बढ़ाकर 300 करने जा रही है- अरविंद केजरीवाल
  • – अगर तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगाना है, तो हमें प्रतिमाह 80 से 85 लाख वैक्सीन के डोज की जरूरत पड़ेगी- अरविंद केजरीवाल
  • – ऐसा कहा जा रहा है कि तीसरी लहर भी आ सकती है, इसलिए हमारा मकसद है कि तीन महीने में पूरी दिल्ली का वैक्सीनेशन करा दिया जाए- अरविंद केजरीवाल
  • – हमें जब भी जरूरत पड़ी है, केंद्र सरकार ने ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश की है, इसमें भी हमारी पूरी मदद करेगी- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 08 मई, 2021

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज चिराग दिल्ली के सर्वोदय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। युवा वैक्सीनेशन की अच्छी व्यवस्था से बेहद खुश थे और उन्होंने सीएम को बेहतर व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया। सीएम ने कहा कि तीन महीने में पूरी दिल्ली का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए हमें प्रतिदिन तीन लाख वैक्सीन लगानी पड़ेगी। दिल्ली सरकार प्रतिदिन तीन लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता विकसित करने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर को 100 से बढ़ाकर 300 करने जा रही है। लक्ष्य हासिल करने के लिए हमें प्रतिमाह 80 से 85 लाख वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी। सीएम ने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि तीसरी लहर भी आ सकती है। इसलिए हमारा मकसद है कि तीन महीने में पूरी दिल्ली का वैक्सीनेशन करा दिया जाए। केंद्र सरकार ने हमेशा दिल्ली की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश की है और इसमें भी हमारी पूरी मदद करेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज चिराग दिल्ली के सर्वोदय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। इस स्कूल में 18 से 44 साल के उम्र के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोगों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया और उनसे फीडबैक भी लिया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगा दिया जाए। वैक्सीनेशन ही एक ऐसा सुरक्षा चक्र है, जिससे लोगों को कोरोना से बचाया जा सकता है। अभी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और ऐसा कहा जा रहा है कि तीसरी लहर भी आ सकती है। हमारा मकसद है कि तीन महीने के अंदर पूरी दिल्ली के लोगों का वैक्सीनेशन करवा दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जैसा कि आज मैंने बताया था कि दिल्ली में करीब 1.5 करोड़ लोग हैं, जो 18 साल से उपर के उम्र के हैं। इन 1.5 करोड़ लोगों के लिए करीब 3 करोड़ वैक्सीन के डोज की जरूरत है। अभी हमारे पास लगभग 40 लाख वैक्सीन केंद्र सरकार से आई है। अभी हमें 2 करोड़ 60 लाख वैक्सीन की और जरूरत है। अगर हमें अगले तीन महीने में सभी को वैक्सीन लगा देना है, तो 80 से 85 लाख वैक्सीन की डोज प्रतिमाह में हमें जरूरत पड़ेगी और 80 से 85 लाख वैक्सीन प्रतिमाह लगाने के लिए हमें प्रतिदिन तीन लाख डोज लगानी पड़ेगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली के अंदर 100 स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए इंतजाम किए गए हैं और एक लाख वैक्सीन प्रतिदिन लगाई जा रही है। अगले कुछ दिनों में हम इसको बढ़ाकर 300 स्कूलों में कर देंगे और हम तीन लाख वैक्सीन प्रतिदिन के हिसाब से अपनी क्षमता तैयार कर लेंगे। आज हम इसका मुआयना करने के लिए आए थे। यहां जिन लोगों को वैक्सीन लग रही है, उनके साथ भी हमने बातचीत की है। मुझे खुशी है कि सब लोगों को व्यवस्था अच्छा लग रहा है। हमारे सभी जिला अधिकारी, हमारे सभी अधिकारी और हमारे सभी डॉक्टर बड़ी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि अगर जल्दी से जल्दी लोगों को वैक्सीनल लग जाएगी, तो उनकी तकलीफ कम हो जाएगी।

सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार भी इसमें पूरी मदद कर रही है। अभी तक जब-जब हमें किसी भी चीज की जरूरत पड़ी है, हमने केंद्र सरकार से मांग की। केंद्र सरकार ने अपने हिसाब से ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश की है। इसमें भी केंद्र सरकार हमारी पूरी मदद करेगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *