Header advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक,यूपी के पाँच शहरों में नही लगेगा लॉक डाउन

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक,यूपी के पाँच शहरों में नही लगेगा लॉक डाउन

नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के पाँच शहरों में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा। योगी सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि क्यों न इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट ही करे, क्योंकि हमारे पास कई केस लंबित हैं।
कोरोना महामारी के कारण हालात बेकाबू होते हुए देख कर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी के पाँच शहरों लखनऊ, वाराणसी, कानपुरनगर, प्रयागराज और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉक डाउन लगाने का आदेश दिया था।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी।

यूपी सरकार की ओर से ये कहा गया

यूपी सरकार की ओर से सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमने कोरोना कंट्रोल करने के लिए कई कदम उठाए हैं, कुछ और कदम उठाने हैं, लेकिन लॉकडाउन इसका हल नहीं है।
यूपी सरकार की दलील है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है, सरकार ने कई कदम उठाए हैं और आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है, ऐसे में शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा, लोग स्वतः स्फूर्ति भाव से कई जगह बंदी कर रहे हैं।

हाई कोर्ट ने यूपी के मुख्य सचिव को खुद निगरानी करने के दिए थे निर्देश

कल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनावई के दौरान कहा कि किसी भी सभ्य समाज में अगर जन स्वास्थ्य प्रणाली चुनौतियों का सामना नहीं कर पाती और दवा के अभाव में लोग मरते हैं तो इसका मतलब है कि समुचित विकास नहीं हुआ है। स्वास्थ्य और शिक्षा एक साथ चलते हैं, शासन के मामलों के शीर्ष में रहने वाले लोगों को वर्तमान अराजक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए दोषी ठहराया जा सकता है। ऐसे समय जबकि लोकतंत्र मौजूद है जिसका अर्थ है लोगों की सरकार, लोगों द्वारा और लोगों के लिए।
अपने आदेश में कोर्ट की तरफ से यूपी के मुख्य सचिव को खुद निगरानी करने के लिए निर्देश दिए गए थे। कोर्ट की तरफ से दिया गया यह आदेश आज रात से लागू होना था। इस दौरान इन शहरों में जरूरी सेवाओं वाली दुकानों को छोड़कर कोई भी दुकान, होटल, ऑफिस और सार्वजनिक स्थल नहीं खुलने की बात कही गई थी। साथ ही मंदिरों में पूजा और आयोजनों पर भी रोक लगाने का आदेश दिया गया था।
कोर्ट की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और गोरखपुर में आर्थिक संस्थानों, मेडिकल और हेल्थ सर्विस, इंडस्ट्रियल और वैज्ञानिक संस्थानों और जरूरी सेवाओं वाले संस्थानों को छोड़कर सभी चीजें बंद रखने के लिए कहा गया था

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *