Header advertisement

सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, बोले अक्षय कुमार- ‘इस खबर ने मुझे चौंका दिया है’

नई दिल्ली: चकाचौंध भरी शौहरत की दुनिया में क्या हर चमकता चेहरा उतना ही रौशन होता है जितना पर्दे पर दिखाई दे, यकीनन ऐसा लग तो नहीं रहा है, शोहरत देने वाली शहर मुंबई जहां कदम रखने की भी जगह नहीं वहां भीड़ में भी हर कोई तन्हा दखाई देता है, कभी दुसरो की स्कृप्ट पर अभिनय करने वाले सुशांत सिंह राजपूत भी कामयाबी के शिखर पर थे, हर तस्वीर में मुस्कुराते हुए उन्हें देख कर कोई नहीं कह सकता था कि वो अपनी मौत की स्कृप्ट खुद लिख लेंगे,


सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में सुसाइड कर लिया है, सुशांत ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी है, सुसाइड की वजह क्या है अभी इस बात की जानकारी नहीं है, सुशातं सिंह राजपूत के आत्महत्या को लेकर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है, उन्होंने लिखा है, ”ईमानदारी से इस खबर ने मुझे चौंका दिया है और मैं अवाक हूं, मुझे याद है सुशांत को मैंने ‘चिचौर’ में देखा था और अपने दोस्त साजिद को बता रहा था कि मंमैंने कितना फिलम का कितना आनंद लिया और काश मैं इसका हिस्सा रहा होता, ऐसे प्रतिभाशाली अभिनेता,,, भगवान उनके परिवार के को शक्ति दे,”

सुशांत सिंह राजपूत के करियर की सबसे बड़ी फिल्म स्पोर्ट्स बायोपिक ‘एम,एस, धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ मानी जाती है, इस फिल्म में उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवार्ड का पहला नामांकन मिला, राजपूत की अन्य कमर्शियल फिल्मों की बात करें तो उनकी सफल फिल्मों में ‘केदारनाथ’ और ‘छिछोरे’ रही हैं

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *