स्व रोजगार योजना: अनुसूचित जाति के व्यक्ति टेलरिंग शॉप, आटा, मसाला चक्की लगाने के लिए करें आवेदन


मुह़म्मद अशरफ़
मेरठ। ज़िला प्रबन्धक उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. मेरठ मौ. मुश्ताक़ अहमद ने बताया कि उ.प्र. सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के आर्थिक उत्थान हेतु उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों/परिवार जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रू. 46080/- एवं नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय रू. 56460/- से कम है, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगारपरक टेलरिंग शॉप योजना एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय आटा/मसाला चक्की योजनायें संचालित हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2021 है।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के बेरोजगार बीपीएल श्रेणी के युवक/युवतियों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतु टेलरिंग शॉप योजना संचालित की जा रही है, जिसकी परियोजना लागत रू. 20 हजार है, जिसमें रू. 10 हजार अनुदान एवं रू. 10 हजार ब्याजमुक्त ऋण है। जिसकी अदायगी 36 समान मासिक किस्तो में करनी होती है। आवेदक को निवास प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। टेलरिंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र धारक को वरीयता दी जायेगी।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति की उद्यमी महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतु विशेष केन्द्रीय सहायता की धनराशि से पं0. दीन दयाल उपाध्याय आटा/मसाला चक्की योजना निगम के माध्यम से (केवल महिलाओ हेतु) सीधे संचालित की गयी है। योजनान्तर्गत रू. 20 हजार के सापेक्ष रू. 10 हजार का शासकीय अनुदान तथा शेेष राशि ब्याजमुक्त के रूप में उलपब्ध करायी जायेगी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांव की अनुसूचित जाति की महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। सभी योजनाओं में आधार कार्ड, पहचान पत्र, 02 फोटो तथा तहसील स्तर से जारी किया गया आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व बैंक पासबुक की फोटोकॉपी आदि संलग्न करना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु अनुसूचित जाति के इच्छुक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र में अपने विकासखण्ड के सहायक/ग्राम विकास अधिकारी (स.क) अथवा खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं एवं नगरीय क्षेत्र के व्यक्ति जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक, उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि., मेरठ कार्यालय में दिनांक 26 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं व अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से ली जा सकती है। आवेदक www.upscfdc.hqup.in पर ऑनलाइन आवेदन कर हार्डकॉपी कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here