हज यात्रा का सपना लेकर हज की तैयारियों में लोगों के सपने पर कोरोना ने पानी फेर दिया है। सऊदी अरब ने ऐलान किया है कि इस साल केवल स्थानीय लोगों को ही हज की अनुमति होगी। इनकी संख्या भी केवल 60 हज़ार ही होगी। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुये सऊदी अरब ने ये फैसला लिया है।
सऊदी के विदेश मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी करते हुए यह सूचना दी।
बयान में कहा गया है-
“हज और उमरा मंत्रालय ने लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य में ध्यान रखते हुए इस बार कुछ ख़ास ऐहतियाती कदम उठाए हैं।”
सऊदी अरब के फैसले से भारत के लोगों को भी झटका लगा है। हालाँकि कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा था कि हज मामले पर सऊदी अरब जो भी फ़ैसला लेगा, भारत उसका समर्थन करेगा। लेकिन इस बीच भारत ने हज यात्रा से जुड़ी तैयारियाँ पूरी कर ली थीं और हज पर जाने के इच्छुक लोगों के आवेदन भी ले लिए थे।
इन नियमों के साथ हज की अनुमति होगी
आपको बता दें कि पिछले साल भी हज यात्रा पर कोरोना महामारी का असर पड़ा था। पिछले साल तो सऊदी अरब में रह रहे सिर्फ़ 1,000 लोगों को ही हज के लिए चुना गया था।
सामान्य हालात में दुनिया भर से 15-20 लाख मुसलमान हर साल हज करते हैं।
No Comments: