मो. शाह नबी
रामपुर
सपा सांसद आज़म ख़ान एवं उनके पुत्र अब्दुल्लाह आज़म को तबियत बिगड़ने पर लखनऊ ले मेदांता में भर्ती कराया गया है। इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं। लोग समाजवादी पार्टी एवं अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं। आज़म खान के बड़े पुत्र अदीब आज़म तथा अदीब आज़म की पत्नी सिदरा अदीब आज़म ने इन सब अफवाहों का खंडन करते हुये अफवह न फ़ैलाने की अपील की है। उन्होंने अखिलेश यादव को अपनों के लिए काफ़ी बताया है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=523291702389002&id=100041245300953
अदीब आज़म ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुये लिखा है कि मेरी सबसे गुज़ारिश और अपील है कि मेरे घर और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए बिल्कुल भी कोई ग़लत अफ़वाह न फैलायें। ये दोस्ती नही दुश्मनी होगी। अखिलेश यादव की प्रशंसा करते हुये अदीब आज़म ने लिखा कि अखिलेश यादव हिंदुस्तान के एकमात्र नेता हैं जो अपनों के लिए काफ़ी हैं।
No Comments: