पुलिस की गिरफ़्त में इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव

हवस में हैवान बने इंस्पेक्टर ने होटल में लड़की की डिमांड पूरी न होने पर वेटर के साथ किया कुकर्म

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App
  • शराब के नशे में शबाब की चाहत ने इंस्पेक्टर को पँहुचाया हवालात

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में वीआईपी ड्यूटी में आए महराजगंज के इंस्पेक्टर ने होटल में वेटर के साथ कुकर्म कर दिया । लड़की की डिमांड न पूरी होने पर वेटर को कमरे में बंद कर उसके साथ गलत हरकत कर दी। मैनेजर की सूचना पर देर रात होटल में पहुंची गोरखपुर की कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस के साथ भी खूब हंगामा किया।

कड़ी मशक्कत के बाद उसे काबू में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। नशे में धुत इंस्पेक्टर का मेडिकल कराकर कोतवाली पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया। इंस्पेक्टर के खिलाफ कुकर्म, नशे में धुत होकर हंगामा करने और जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जौनपुर जिले का मूल निवासी विनोद कुमार यादव महराजगंज में क्राइम ब्रांच के विवेचना सेल में तैनात है।

शनिवार को वीआईपी ड्यूटी के लिए वह गोरखपुर आया था। बबीना रोड के होटल में उसने कमरा लिया। रात में करीब 11 बजे कहीं से नशे में धुत होकर वह होटल में पहुंचा। थोड़ी देर बाद उसने होटल कर्मचारियों से लड़की का इंतजाम करने को कहा। उसकी बात सुनकर होटल कर्मचारी परेशान हो गए। नशे में धुत इंस्पेक्टर ने जमकर मनमानी की। खाना मंगाने के बहाने वेटर को कमरे में बुलाया। उसे पटककर उसके साथ गलत हरकतें करने लगा। वेटर के चिल्लाने पर अन्य कर्मचारी जुट गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

इंस्पेक्टर को अर्धनग्न देख शर्मसार हुए पुलिसवाले

कोतवाली पुलिस पहुंची तो इंस्पेक्टर आधे कपड़ों में मिला। उसे देख पुलिसवाले शर्मसार हो गए लेकिन इंस्‍पेक्‍टर ने कोई शर्म महसूस करने की बजाए पुलिस वालों को दबाव में लेने की कोशिश की। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसे काबू मेें कर लिया। उसका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद हवालात में डाल दिया। वेटर की तहरीर पर इंस्पेक्टर के खिलाफ कुकर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

एसपी ने किया निलंबित

संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। गोरखपुर में कुकर्म के आरोप में फंसे इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव को एसपी ने रविवार को निलंबित कर दिया। पिछले माह आरोपी अनुशासनहीनता के चलते लाइन हाजिर किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नगर में यातायात निरीक्षक रहते वह शाम को सड़कों पर अक्सर में नशे की हालत में मिलते थे। इस दौरान किसी से भी उलझना आम बात रहती थी। उनके गलत कृत्य से खाकी फिर दागदार हुई। जिले भर में आरोपी इंस्पेक्टर के कारनामों की चर्चा हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी को तत्कालीन यातायात निरीक्षक विनोद कुमार यादव को लाइन हाजिर किया गया था। वह इसी दिन कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के दौरान नशे में थे। इस दौरान उन्हाेंने अपने एक उच्चाधिकारी से सही बर्ताव नहीं किया। इस पर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया था। इसके बाद भी उनमें सुधार नहीं आया। कुछ दिन पहले हुए बदलाव में एसपी ने उनको क्राइम ब्रांच के विवेचना सेल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप दी। हाल में वह गोरखपुर में वीआईपी ड्यूटी पर आए थे। यहां वे कुकर्म के आरोप में पकड़े गए। उनके कृत्य से साथ में काम करने वाले उनके साथी भी शर्मसार हैं। सूत्र बताते हैं आरोपित इंस्पेक्टर मनमाने ढंग से काम करने आदि थे। यातायात निरीक्षक की कमान हटने के बाद से ही वह उल्टी सीधी हरकत ज्यादा करने लगे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here