हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने की अवैध निर्माण पर कार्यवाई
हापुड़
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा अर्चना वर्मा द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई किये जाने के निर्देशों के क्रम में मंगलवार 29 जून को हापुड़ विकास क्षेत्र में प्रमोद कुमार शर्मा अधिशासी अभियन्ता / सक्षम अधिकारी, एच०पी०डी०ए० के दिशा निर्देशन में एवं मजिस्ट्रेट श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार, हापुड़ एवं क्षेत्रीय पुलिस बल थाना हापुड़ के सहयोग से टी०के० जैन, सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में अवैध कालोनियों के विकास निर्माण के विरुद्ध 03 में ध्वस्तीकरण एवं 01 प्रकरणों में सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
इस कार्यवाई में राकेश त्यागी द्वारा दस्तोई रोड पर गैस गोदाम से आगे लगभग 9500 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग, मुकेश त्यागी व हुकम सिंह पुत्र भूरे द्वारा खसरा संख्या 51 ग्राम असौड़ा, दस्तोई रोड पर 6000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग एवं दुष्यन्त त्यागी, परवेज व हशमत द्वारा दादरी मेरठ रोड, हापुड़ पर लगभग 13000 वर्ग मी० क्षेत्रफल में की गयी अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की गयी। इसके अतिरिक्त ओमपाल पुत्र भिकारी लाल द्वारा डिफैन्स कालोनी, हाईटेंशन लाईन के नीचे दस्तोई रोड हापुड़ पर निर्मित एक दुकान को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी।
इस अभियान में सहायक अभियन्ता टी0के0 जैन, प्रवीण गुप्ता, अवर अभियन्ता सुभाष चन्द चौबे, सुबोध शर्मा, आर०जी० गर्ग, गजेन्द्र शर्मा, विनोद कुमार, राकेश सिंह तोमर अब्दुल वाहिद अंसारी एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी देते हुये कहा कि वह अवैध कालोनी/विकास/ निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।