ग़ाज़ियाबाद: पत्रकार जागरूक एसोसिएशन ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
शमशाद रज़ा अंसारी
खोड़ा मंगल बाजार रोड स्थित लकी प्लाजा में बुधवार को होली मिलन समारोह बड़े ही धूम धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पत्रकार जागरूक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौहान कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रहे। समारोह की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह की रही। मंच का संचालन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम में मंच पर सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचारों को रखा जिसमें पत्रकारिता के हितों के साथ-साथ पत्रकारों के मजबूत होने के मंत्र शामिल थे।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए खोड़ा के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार केके अवस्थी ने कहा कि हमें आपसी भेदभाव व ऊँच-नीच को त्याग कर एक नए भाईचारे की तस्वीर पेश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खोड़ा में पहले मैं अकेला पत्रकार था। आज भरा-पूरा परिवार बन गया है। पत्रकारों के इस कुटुंब को देख कर बहुत प्रसन्नता होती है।
वरिष्ठ पत्रकार सीपी पाठक ने कहा कि पत्रकारों को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। पत्रकार समाज की आवाज है। उसे सामाजिक हित की पत्रकारिता करनी चाहिए। पत्रकारिता के गुर बताते हुये पाठक ने कहा कि पत्रकार को सबूत साथ रख कर ख़बर पर काम करना चाहिए। इससे पत्रकार को कभी शर्मिंदा एवं हताश नही होना पड़ेगा।
संगठन के महासचिव मनीष चौहान ने कहा कि नेता से लेकर अभिनेता तक और मंत्री से लेकर संतरी तक सभी को कभी न कभी पत्रकार की ज़रूरत पड़ती है। जिस ख़बर को पाठक एक नज़र में पढ़ कर पन्ना पलट देता है,उस ख़बर को लिखने में पत्रकार को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। मनीष चौहान ने कहा कि पत्रकार के दोस्त कम दुश्मन ज़्यादा होते हैं। इसलिये पत्रकार को एकजुट होकर रहना चाहिए। किसी भी साथी पत्रकार के साथ कोई अनहोनी होती है तो सभी को तुरन्त पत्रकार की सहायता के लिए एकत्रित होना चाहिए। अगर हम एकजुट न रहे तो एक के बाद हर किसी के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।
सिटी से आये पत्रकार शमशाद रज़ा अंसारी ने कहा कि अब तक पत्रकारों के बीच बड़े बैनर,छोटे बैनर, इलैक्ट्रोनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया, वरिष्ठ एवं नये पत्रकारों को लेकर भेदभाव देखता आया हूँ। अलग-अलग बैनर के होने के बावजूद पत्रकार स्वयं ही एक दूसरे की टाँग खिंचाई में लगे रहते हैं। जिससे मन आहत होता है। लेकिन आज इस समारोह में आकर लगा कि हर जगह भेदभाव नही है। जिस प्रेमभाव से यहाँ सभी बैनर के लोग एक साथ हैं,इसी प्रकार हर जगह रहें,तो कोई भी पत्रकार का बाल भी बाँका नही कर सकता।
शमशाद रज़ा अंसारी ने कहा कि इस तरह का माहौल देख कर बहुत प्रसन्न्ता हुई। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मनीष चौहान निश्चिन्त तौर पर बधाई के पात्र हैं।
सभी पत्रकारों ने खोड़ा के अंदर इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारो को होली मिलन समारोह में एकजुट करने के लिए मनीष चौहान की सराहना की।
समारोह में सभी पत्रकारों ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा करके पावन पर्व होली त्योहार मनाया। कार्यक्रम में पूर्व वरिष्ठ पत्रकार केके अवस्थी, सीपी पाठक, नीरज मिश्रा, नदीम चौधरी, मनोज शर्मा, जितेंद्र भाटी, मो.इमरान, शमशाद रजा अंसारी, हाजी निसार मालिक, नेत्रपाल बघेल, मुनेद्र शर्मा, अमित गुप्ता, सुनील प्रजापति, अजीत रावत, सिंदबाज खान, दिलीप श्रीवास्तव, अमित रस्तोगी, विपिन भदौरिया आदि उपस्थित रहे।