ग़ाज़ियाबाद: होटल-रेस्टोरेंट,रेहड़ी-पटरी पर खाने-पीने पर लगी रोक
ग़ाज़ियाबाद
कोविड संक्रमण के मद्देनज़र दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा लगाए गए एक हफ्ते के कर्फ्यू के बाद दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद जिले में भी जिला प्रशासन ने सख़्ती बरतते हुए होटल और रेस्टॉरेंट पर बैठकर खाने की व्यवस्था पर रोक लगा दी है। रेस्टोरेंट एवं रेहड़ी-पटरी से खाना केवल पैक करके ले जाने की अनुमति है।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि सभी होटल एवं रेस्टॉरेंट में केवल पैकिंग एवं ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध रहेगी। आम जनता केवल खाना पैक करा कर ले जा सकती है या ऑनलाइन मंगा सकती है।
इसके अलावा रेहड़ी-पटरी पर खड़े होकर खाने-पीने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। यहाँ पर भी केवल टेक-अवे और ऑनलाइन सर्विस रहेगी। यह प्रतिबन्ध अगले आदेश तक लागू रहेगा।
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App