Header advertisement

120 यूनिट मुफ्त बिजली, कर्ज माफी, कांग्रेस ने इस जैसे कई वादे के साथ किया असम में चुनावी आगाज़

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने असम में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, पार्टी ने शुक्रवार को किसानों का कर्ज और महिलाओं द्वारा ‘माइक्रोफाइनेंस’ संगठनों द्वारा लिया कर्ज माफ करने का वादा किया.

कांग्रेस ने सत्ता में आने पर न्यूनतम आय गारंटी योजना ‘न्याय’ लागू करने, गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को 120 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने तथा प्रत्येक परिवार में से काम से कम एक शख्स की नौकरी सुनिश्चित करने की घोषणा की.

असम में इस साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये घोषणाएं की.

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि राज्य में किसानों की हालत दुखद है, उत्पादन की लागत ज्यादा है और न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने की वजह से उन्हें अपनी उपज को नुकसान में बेचना पड़ता है.

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में आती है तो वह किसानों का कर्ज माफ करेगी, जैसा राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब की कांग्रेस सरकारों ने किया है, मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने भी किसानों का कर्ज माफ किया था.

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि गांवों में लोग, खासकर महिलाएं ‘माइक्रोफाइनेंस’ संगठनों से कर्ज लेते हैं और उन्हें काफी उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है.

कांग्रेस प्रमुख ने कहा ‘महिला सशक्तीकरण पार्टी की प्राथमिकता है और जब हम सत्ता में आएंगे तो महिलाओं के सभी तरह के माइक्रो-फाइनेंस कर्ज माफ करेंगे.’

बोरा ने कहा कि कांग्रेस असम में न्याय को लागू करेगी, लोकसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया गया था.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *