Header advertisement

25 जुलाई तक पिछड़े वर्ग के युवा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु करें ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे: सीडीओ

25 जुलाई तक पिछड़े वर्ग के युवा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु करें ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे: सीडीओ

मेरठ(अबसार अली)
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के शासनादेश एवं निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

उन्होने बताया कि अन्य पिछड़े वर्ग के (10 $ 2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता युवक/युवतियों द्वारा ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु विभागीय वेबसाइट backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आॅनलाईन आवेदन दिनांक 11 जुलाई से 25 जुलाई, 2021 तक किया जा सकता है। इस हेतु दिषा-निर्देष/समय-सारणी उक्त वेबसाईट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि नीलिट से ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं/प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आॅनलाईन आवेदन/संलग्न अभिलेखों में यदि कोई सूचना/तथ्य त्रुटिपूर्ण/गलत/फर्जी पाये जाते है, तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्था/प्रशिक्षणार्थियों का होगा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को ऐसे आवेदनों को निरस्त करने का पूर्ण अधिकार होगा। निर्धारित तिथि के उपरान्त ऐसे आवेदनों पर पुनः विचार नही किया जायेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *