खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने भू-माफियाओं के कब्जे से स्कूल की जमीन को कराया मुक्त
खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने भू-माफियाओं के कब्जे से स्कूल की जमीन को कराया मुक्त
- स्कूल की मुक्त कराई गई जमीन पर अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे छात्राओं को पठन-पाठन में सहूलियत मिलेगी- इमरान हुसैन
- बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की समस्या को दूर करें अधिकारी, इससे इलाके में जाम से भी मुक्ति मिलेगी- इमरान हुसैन
नई दिल्ली
दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जमीन को आज भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त करा दिया। इस जमीन पर लंबे समय से भू-माफियाओं कब्जा था। उन्होंने कहा कि स्कूल की मुक्त कराई गई जमीन पर अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे छात्राओं को पठन-पाठन में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए, जिससे इलाके के लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं बल्लीमारान विधानसभा के विधायक इमरान हुसैन के नेतृत्व में आज चश्मा बिल्डिंग स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सरकारी जमीन भू-माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। विद्यालय परिसर में अवस्थित जमीन भू-माफियाओं द्वारा कब्जा ली गई थी, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतें आ रहीं थीं। इसकी सूचना मिलने पर आज तत्काल प्रशासन की मदद से स्कूल की जमीन को खाली कराया गया और वहां पर खाली पड़ी सरकारी जमीन को चिंहित कर उसकी बाउंड्री करने का काम किया गया।
खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई इस जमीन पर विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे यहां पढ़ने वाले छात्राओं को पठन-पाठन में समुचित लाभ मिलेगा।
इस दौरान इमरान हुसैन ने मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए अपना काम मुस्तैदी से करें, जिससे अतिक्रमण और अवैध कब्जे की समस्या दूर हो सके और इलाके में जाम से भी मुक्ति मिल सके।
इससे पहले, इमरान हुसैन ने विगत दिनों सड़कों पर हुए अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की मिल रही शिकायतों को देखते हुए बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों का पैदल निरीक्षण किया था और इन सड़कों पर फैले अतिक्रमण और अवैध पार्किंग से मुक्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे।