गोरखपुर: चौकी इंचार्ज द्वारा मस्जिद के इमाम को पीटने के बाद स्थानीय निवासियों एवं पुलिस में झड़प
गोरखपुर
गोरखपुर के तुर्कमानपुर मोहल्ले में चौकी इंचार्ज द्वारा मस्जिद के इमाम की पिटाई करने के बाद स्थानीय निवासियों एवं पुलिस के बीच झड़प हो गयी। माहौल गरम होने पर अधिकारियों तथा क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियों ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। इमाम के साथ अभद्रता करने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
मामला गोरखपुर शहर के राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेहाता चौकी अंतर्गत तुर्कमानपुर मोहल्ले का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडे हाता चौकी प्रभारी अरुण सिंह गश्त करते हुए तुर्कमानपुर मोहल्ले में पहुंचे।
इस संबंध में तुर्कमानपुर स्थित नई मस्जिद के इमाम हाशिम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने चौकी इंचार्ज पर जान से मारने और मस्जिद में घुसकर उन्हें पीटने का आरोप लगाया है। इमाम हाशिम ने वीडियो में चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुये कहा है कि असर नमाज़ के बाद जब नमाज़ी चले गये तो मैं साथी मुअज्ज़िन के साथ मस्जिद से निकल रहा था। तभी पांडे हाता चौकी इंचार्ज अरुण सिंह आये और मेरा कॉलर पकड़ कर खींच लिया तथा मुझे माँ बहन की गाली देते हुये कहा कि तुझे गोली मार दूँगा और शहर में फ़साद करा दूँगा। इमाम ने कहा कि अरुण सिंह ने शहर और मुख्यमंत्री को बदनाम करने की हरकत की है। इमाम ने चौकी इंचार्ज को साइको और पागल बताते हुये सस्पेंड करने की माँग की।
मामले की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे सीओ कोतवाली वीपी सिंह और थाना प्रभारी राजघाट अरुण पँवार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया तथा क्षेत्र की गलियों में भ्रमण किया।
वहीं दूसरी ओर इमाम को पीटने वाले चौकी इंचार्ज अरुण सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।