Header advertisement

37 डाॅक्टरों के कोरोना पोजेटिव होने के बाद सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन ने सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

37 डाॅक्टरों के कोरोना पोजेटिव होने के बाद सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन ने सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोराना पाॅजिटिव मिले अस्पताल के सभी डाॅक्टरों के स्वास्थ्य की जानकारी ली
  • कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे डाॅक्टर हीरो हैं- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डी.एस. राणा ने आज(शुक्रवार) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान विधायक राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। डी.एस. राणा ने सीएम से यह मुलाकात सर गंगा राम अस्पताल के 37 डाॅक्टर्स को लेकर की थी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने चेयरमैन डी.एस. राणा से सर गंगा राम अस्पताल में कोराना पाॅजिटिव मिले 37 डाॅक्टर्स के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डी.एस. राणा ने एक-एक डाॅक्टर के स्वास्थ्य स्थिति की वितृत जानकारी दी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे डाॅक्टर्स को कुछ नहीं होना चाहिए, उन्हें बेहतर इलाज दिया जाए। कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में हमारे यह डाॅक्टर हीरो हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कोरोना से संक्रमित हुए सभी डाॅक्टर्स जल्द से जल्द स्वस्थ्य हों। उन्होंने कहा कि हमारे डाॅक्टर्स हमारे हीरो हैं और उनको किसी भी प्रकार की मदद के लिए सरकार हमेशा तत्पर और तैयार है। चेयरमैन डी.एस. राणा ने सीएम को बताया कि सर गंगा राम अस्पताल में जितने भी डाॅक्टर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, उनमें से अधिकतर लोग एसिम्टोमैटिक हैं। कुछ डाॅक्टर्स की उम्र अधिक है, जिन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, ताकि उन्हें किसी तरह का कोई दिक्कत न हो और वे जल्द स्वस्थ्य हो सकें। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर गंभीर चिंता जताई और उन्होंने कोरोना पाॅजिटिव सभी डाॅक्टर्स को जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *