Header advertisement

बिहार में मिले 6253 कोरोना पॉजिटिव, 13 लोगों की हुई मौत

New Delhi: Medics prepare to collect samples for swab tests from a COVID-19 mobile testing van, during the nationwide lockdown to curb the spread of coronavirus, at Ramakrishna Mission area in New Delhi, Saturday, May 2, 2020. (PTI Photo/Manvender Vashist)(PTI02-05-2020_000119B)

नई दिल्ली : बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 6253 नये मामले सामने आए वहीं इस दौरान 13 संक्रमितों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य में कोरोना की अद्यतन स्थिति की जानकारी साझा करने के लिए शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान कुल एक लाख 404 लोगों की कोरोना जांच की गई है।

इससे 6253 नये संक्रमितों की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में जांच की दर प्रति दस लाख पर एक लाख 90 हजार 126 है, जो राष्ट्रीय औसत एक लाख 89 हजार 854 से अधिक है।

अमृत ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 13 संक्रमितों की मौत से राज्य में अबतक संक्रमण से जान गंवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1688 हो गई है। इस तरह प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्यु की दर 0.55 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 88.57 प्रतिशत हो गई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *