नई दिल्ली: देश में भूख की समस्या गंभीर रुप लेती जा रही है और उनके घातक नतीजे सामने आने लगे हैं, उत्तर प्रदेश के भदोही में इसी तरह की एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जिसमें एक माँ ने भूख के चलते अपने पाँच बच्चों को गंगा नदी में फेंक दिया है, आईएएनएस के हवाले से आई इस ख़बर में बताया गया है कि घटना जहांगीराबाद की है, 

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को खोजने के लिए गोताखोरों को लगाया, महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही है, लेकिन हालात बताते हैं कि मामला मानसिक अस्वस्थता का नहीं बल्कि भूख और विपन्नता का है,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि महिला ने पहले कहा था कि उसे और उसके बच्चों को लॉकडाउन में खाना नहीं मिल रहा है और पैसे की आमदनी भी रुक गई थी, क्योंकि वह दिहाड़ी मजदूर थी, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमारी प्राथमिकता बच्चों को जल्द से जल्द खोज कर निकालना है, हम बाद में अन्य जांच करेंगे,” पुलिस प्रशासन का कहना है कि उसने बच्चों को खोज के लिए गोताखोरों को लगा दिया है, पुलिस के अधिकारी का कहना था कि उनकी पहली प्राथमिकता बच्चों को ढूँढना है उसके बाद वो मामले की जाँच करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here